आई 1 न्यूज़ :सिरमौर
राजगढ़ :16 फरवरी 2018
राजकीय उच्च स्कुल धरोटी में 12 फरवरी 2018 से नये शेषनिक सत्र 2018-19 के लिय कक्षा छठी से कक्षा दसवी तक दाखिले शुरू हो गये है | धरोटी स्कुल के मुख्याध्यापक श्याम सिंह तोमर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए देनिक सामचार पत्रों के माध्यम से अभिभावको से आग्रह किया है की जो भी अभिभावक अपने बच्चो के दाखिले कक्षा छटी से कक्षा दसवी तक करवाना चाहते है वह सभी धरोटी स्कुल में जल्दी से जल्दी अपने बच्चो के दाखिले करवा ले |
मुख्याध्यापक श्याम सिंह तोमर ने बताया की गत वर्षो की शेषनिक खेलकूद व् सह सज्ञानात्मक गतिविधियो की उपलब्धियों को साँझा करते हुए कहा की धरोटी स्कुल ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है यह स्कुल सभी क्षेत्रो में लगातार ना केवल ब्लोक स्तर पर बल्कि जिला व् प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है |
मुख्याध्यापक श्याम सिंह तोमर ने बताया की हमारे स्कुल में आधारभूत सुविधाओ का काफी आभाव है बावजूद इसके इसी स्कुल से गत वर्षो में 25 विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की दसवी की मेरिट सूची ,42 विद्यार्थियों ने नेशनल मीन्स मेरिट स्कालरशिप प्राप्त कर रहे है 25 खिलाडियो द्वारा राष्ट्रिय प्रतियोगिता खो –खो में भाग ले चुके है | इसके इलावा 20 अन्य विद्यार्थियों द्वारा भी स्कुल की अन्य गतिविधिओ में स्कुल का नाम रोशन किया है |