Rajgarh: Sandeep Kashyap
राजकीय उच्च विद्यालय धरोटी में राष्ट्रीय कृमी दिवस बड़े ही हर्शौलास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर वन विभाग से सेवानिवृत हुए रतन कश्यप ने बतोर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की |रतन कश्यप द्वारा विद्यार्थियों व् अध्यापको को राष्टीय क्रिमी दिवस की बधाई दी व् कहा की हमे हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग व् सचेत रहना चाहिय |कश्यप द्वारा धरोटी स्कुल के होनहार विद्यार्थियों जरुतरत मंद खिलाडीयों सहित हिमाचल प्रदेश बोर्ड में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 -2100 रूपये देने की भी घोषणा भी की | स्कुल प्रधानाचार्य श्याम सिंह तोमर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग राजगढ़ से आई महिला कर्मचारी सुनीता ने विद्यार्थियों को कृमी संक्रमण से होने वाली बीमारियों से अवगत करवाते हुए बताया कि इससे कुपोषण और कमी हो जाती है और जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है व् विद्यार्थी का सम्पूर्ण मानसिक व् शारीरिक विकास रूक हो पाता है | विद्यार्थियों को कृमी संक्रमण के उपाय भी बताये गये | इस अवसर पर सुनीता ने अविभावको से आग्रह भी किया है कि जो विद्यार्थी किसी कारणवश स्कुल में उपस्थित नही हो सके उन्हें आगामी 24 फरवरी को एल्वेंडाजोल की गोली खिलाना सुनिश्चित करे |स्कुल अध्यापक दिनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल में 19 वर्ष तक के 485 विद्यार्थियों को एल्वेंडाजोल की गोली खिलाई गयी है |