आई 1 न्यूज़ 22 मार्च 2018 (अमित सेठी ) यू आर केयर फॉर का नारा लगाने वाली चंडीगढ़ पुलिस अब बाइक स्नैचर्स के सामने असमर्थ दिख रही है । बीते दिनों चंडीगढ़ में स्नेचिंग की वारदात एक के बाद एक बढ़ती जा रही है बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 28 की रहने वाली एक युवती पूजा की दिनदहाड़े पर्स लूटने की वारदात सामने आई पूजा ने बताया की आज सुबह वह अपनी सहेली के साथ सेक्टर 28 से 27 सेक्टर में कुछ घरेलू सामान लेने के लिए जा रही थी पूजा के अनुसार 27 / 28 की लाइट प्वाइंट के पास एक युवक जिसने नीले रंग की कमीज पहन रखी थी वह आया और उसके हाथ से पर्स छीन के ले गया जिसके अंदर करीब 800 रुपे की नकदी एक मोबाइल फोन और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट थे ।
पूजा ने बताया की इस मामले की सुचना चंडीगढ़ पुलिस के कंट्रोल रूम को देदी थी पर पुलिस ने आपना पला झाड़ते हुए बस DDR दर्ज कर ली है आपको बता दें चंडीगढ़ में पिछले 1 महीने में इस तरह की कई वारदात हो चुकी है पर जब इस मामले पर चंडीगढ़ के आला अधिकारियों से पूछा जाता है , तो उनका एक ही तकिया कलाम होता है की मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे पर यह तो अब आला अधिकारियों का पेट डायलॉग बन गया है और अपराधी एक के बाद एक चंडीगढ़ की भोली भली जनता को अपना शिकार दिन प्रतिदिन बनाई जा रहे हैं ।
यू आर केयर फॉर का नारा लगाने वाली चंडीगढ़ पुलिस अब बाइक स्नैचर्स के सामने असमर्थ दिख रही है
RELATED ARTICLES