asd
Thursday, November 21, 2024
to day news in chandigarh
Homesingle newsस्वन्त्रता सेनानियों के पझोता में यूथ मिडिया क्लब के सोजन्य से आयुर्वेद...

स्वन्त्रता सेनानियों के पझोता में यूथ मिडिया क्लब के सोजन्य से आयुर्वेद विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर

आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप

राजगढ़ | यूथ मिडिया क्लब धामला के सोजन्य से आयुर्वेद विभाग द्वारा ग्राम पंचयात शाया सनोरा जोकि स्वन्त्रता सेनानियों के पझोता में स्थित है और इस दूरदराज क्षेत्र में स्वस्थ्य सम्बन्धी  सुविधा नाम मात्र है और यह पच्छाद विधानसभा में  दूरदराज क्षेत्रो में से एक है इसी क्षेत्र में  सोमावर को आयुर्वेद विभाग द्वारा निशुल्क एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया गया || यूथ मिडिया क्लब धामला के प्रधान संदीप कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया की इस एक दिवसीय निशुल्क  चिकित्सा शिविर की अध्यक्षता बी डी सी चेयरमेन प्रताप ठाकुर ने की इस दोरान राजगढ़ विकास खंड आधिकारी के डी कश्यप भी उपस्थित रहे |इस एक दिवसीय शिविर में चिकत्सको द्वारा मरीजो की जाँच की गई व् लोगो के नर्वस सिस्टम ,इसीजी सहित अन्य कई टेस्ट भी किये व् साथ ही लोगो को होम्योपैथीक दवाईया भी निशुल्क में वितरित की गई | बी डी सी चेयरमेन प्रताप ठाकुर ने कहा की इस शिविर का श्रय यूथ मिडिया क्लब धामला को जाता है जिनके अथक प्रयासों से यह शिविर लग पाया है इस दोरान “राईट कम्पूटर सेन्टर राजगढ़” द्वरा आधार कार्ड शिविर का भी आयोजन करवाया गया था व् जिन लोगो द्वारा अभी तक अपने आधार कार्ड नहीं बनवाये गये थे इस शिविर में उनके आधार कार्ड भी   बनवाये गये व् इसकी जरूरत से सम्बन्धित सारी जानकारी विस्तार से दी गई | इस दोरान जिला आयुर्वेद आधिकारी डॉ के आर मोग्टा ,डॉ नवल डोगरा ,एस डी ए एम ओ राजगढ़ ,डॉ रमणीक ,डॉ संजीव ,डॉ शोभा ,डॉ राजकुमार एवं हेमंत शर्मा ,संगीता शर्मा ,कोशल्या देवी ,भाग सिंह ,सुरेश ,किरपा राम ने भी विभाग की तरफ से अपनी सेवाय दी | इस शिविर में क्षेत्र से 700 लोगो ने भाग किया व् 90 आधार कार्ड भी बनवाय गये |  

 

क्या कहते है बी डी सी चेयरमेन प्रताप ठाकुर

 

इस बारे प्रताप ठाकुर ने कहा की इस पझोता क्षेत्र में स्वस्थ्य सम्बन्धी सुविधायो का काफी कमी रहती है इस बार पच्छाद में भाजपा का विधयक फिर से बन गया है व् प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है जल्दी ही इस इलाके की समस्याओ को प्रदेश सरकार व् विधयक के समक्ष रखा जाएगा व हमारा यही प्रयास रहेगा की इस इलाके में जल्दी से जल्दी विभाग में खाली पदों को भरा जायेगा व् अस्पताल में जो कमी है उसे भी पूरा किया जायेगा |

 

इस दोरान विकास खंड आधिकारी के डी कश्यप ने कहा की इस तरह का कार्यक्रम क्षेत्र में असुविधयो के आभाव को पूरा करते है इस तरह के शिविर अधिक से अधिक लगाये जाने चाहिय | उन्होंने यूथ मिडिया क्लब धामला का भी धन्यवाद किया |

 

क्या कहते है आयुर्वेद आधिकारी

डॉ के आर मोगटा के अनुसार इस तरह के आयुर्वेदिक शिविर ज्याद से ज्यादा लगाने चाहिय ताकि लोगो को आयुर्वेद के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो सके साथ ही लोगो से आग्रह भी किया की अपना जीवन यापन आयुर्वेद के अनुसार करे | उन्होंने कहा की आयुर्वेदिक ना केवल चिकित्सा पद्दति है बल्कि जीवन शेली भी है | उन्होंने युवाओ व् बच्चो से निवेदन किया की अपनी दिनचर्या को आयुर्वेदि के अनुसार ढाले जिस से की बीमारियों से बचा जा सके व् स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments