आई 1 न्यूज़ 08 दिसम्बर 2018 ( अमित सेठी ) मोहाली पुलिस ने मुल्लापुर से चार कार चालकों द्वारा गन प्वाइंट पर कार छीनने की वारदात को सुलझाने का दावा किया है,और इस मामले में पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को काबू किया है,जबकि दो आरोपी अभी फरार है। आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की कार समेत लूटी गई कार बरामद की है। मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल ने शुक्रवार को आयोजित प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की 26 नवंबर की रात को मुल्लांपुर सिसवां टी-प्वाइंट पर गन प्वाइंट पर चंडीगढ़ सैक्टर- 40 में सैलून मालिक अमनदीप सिंह से कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था,इस लूट की वारदात को लेकर थाना मुल्लापुर गरीबदास में अज्ञात लोगो जे खिलाफ केस दर्ज़ किया था,और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर जाँच में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है,आरोपियों की पहचान रोपड़ जिले के भगवानपुर निवासी हिम्मत सिंह और मुल्लापुर के गांव पैतपुर निवासी इंदरप्रीत सिंह के रूप में हुई है,जो मुल्लापुर में ज़िम चलाते है। एसएसपी कुलदीप चाहल ने कहा की दोनों आरोपी मुल्लापुर में ज़िम चलाते है,और जिस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया था,उस समय हिम्मत सिंह की स्विवट कार में सभी आरोपी आये थे,आरोपियों से वारदात समय इस्तेमाल की गई गाड़ी समेत लूटी गई स्विवट भी बरामद कर ली है और आज अदालत में पेश कर रिमांड लिया जायेगा।
मोहाली पुलिस ने गन प्वाइंट पर कार छीनने की वारदात को सुलझाने का दावा किया |
RELATED ARTICLES