आई 1 न्यूज़ 24 दिसंबर 2022 (अमित सेठी ) शनिवार पोहमाह की सक्रांति के साथ सिख समुदाये की शहीदों को याद किया जाता है,कियोकि इसी पोह माह में दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे शहीद हुए थे, साहिबजादों की इसी शहादत को समर्पित शनिवार को मिडिया सेंटर मोहाली की ओर से ब्रेड पकोड़ो,और पूरी छोलो का लंगर भी लगाया गया और साहिबजादों की शहादत को नम किया गया।
मोहाली फेज-2 मार्कीट में यह लंगर मीडिया सेंटर मोहाली और केएफ़टी कंपनी व पत्रकारों की ओर से लगाया गया,लंगर लगाने का यह सन्देश देने का प्रयास किया गया,की यह लंगर सभी का साँझा है,और परमात्मा इस तरह की निष्काम सेवा करने का आशिर्बाद बनाई रखे। इस मौके लंगर में पहुँचे मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह,मिल्कफेड के चेयरमैन नरिंदर शेरगिल,डिप्टी मेयर कुलजीत बेदी,अकाली दल के हल्का इंचार्ज परमिंदर सोहाना,पार्षद सुखदेव पटवारी,पूर्व पार्षद गुरमीत वालिया,आरपी शर्मा,अकविंदर गोसल, बब्बी बादल,शिव सैना हिन्द के राष्ट्रिय अध्यक्ष निशांत शर्मा,डीएसपी हरसिमरत सिंह बल,एसएचओ बलौंगी प्रीविंकल ग्रेवाल,मनफूल सिंह के आलावा कई राजनितिक,धार्मिक और पत्रकारों ने शिरकत की,और लंगर में सेवा की,विधायक कुलवात सिंह और परमिंदर सोहाना ने साहिबज़ादों की शहादत पर बोलते हुए कहा की पोह का महीना सिख इतिहास में ख़ास महत्व रखता है,जहा गुरु गोबिंद सिंह ने अपना पूरा परिवार धर्म के लिए कुर्बान कर दिया,वही छोटे छोटे साहिबजादों ने अपने धर्म के लिए शहीद हो गए,इस लिए साहिबजादों की शहादत के लिए सच्ची श्रदांजलि है,….