Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeदेशपुलवामा हमले के बाद ग्राउंड एक्शन तेज, 23 संदिग्धों को हिरासत में...

पुलवामा हमले के बाद ग्राउंड एक्शन तेज, 23 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया

आई 1 न्यूज़ (अभिषेक धीमान) चंडीगढ़ 18 फरवरी: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. एक्शन में बड़े आतंकियों को ही नहीं खत्म किया जा रहा है, बल्कि कश्मीर में ग्राउंड जीरो पर मौजूद उनके साथियों को भी आतंकी खत्म कर रहे हैं. इसी एक्शन में 23 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, इनका संबंध पुलवामा आतंकी हमले से होने की आशंका है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, भारतीय सुरक्षाबलों ने जिन संदिग्धों को हिरासत में लिया है वह सभी जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के संबंध में थे. गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं. इस आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश है, लोग सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया जाए. रॉयटर्स की खबर के अनुसार, भारत की नेशनल जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को इन सभी 23 संदिग्धों से पूछताछ की. सूत्रों की मानें, तो इन संदिग्धों के जरिए सुरक्षाबलों की कोशिश की है, कश्मीर में मौजूद जैश के सरगनाओं तक पहुंचा जाए. सुरक्षाबलों की नजर इस समय जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मोहम्मद उमर पर है, जो पुलवामा आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. मोहम्मद उमर ने ही आदिल अहमद डार को आतंकी बनने के लिए उकसाया था.गौरतलब है कि सोमवार सुबह भी सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया. यहां पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चली, जिसमें 4 जवान शहीद हो हुए. ये सर्च ऑपरेशन 3-4 आतंकियों की तलाश में था, खबर थी कि कुछ बड़े आतंकी यहां छिपे हैं.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments