आई 1 न्यूज़ चैनल (अभिषेक धीमान) चंडीगढ़,20 दिसंबर हाईकोर्ट ने पंजाब में 27 दिसंबर को प्रस्तावित रेत और बजरी की खानों की नीलामी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। ये फैसला माइनिंग पाॅलिसी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया गया है। बुधवार को सुनवाई के बाद काेर्ट ने रेत और बजरी की खानों की नीलामी पर अगली सुनवाई तक रोक लगाते हुए सुनवाई जनवरी तक स्थगित कर दी। रोपड़ में रेत और बजरी की खानों को रिवर्स बिडिंग प्रक्रिया के तहत सरेंडर करने वाले ठेकेदारों ने इस याचिका में पंजाब सरकार की माइनिंग पाॅलिसी को खारिज करने की मांग की थी। यह पाॅलिसी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की ओर से माइनिंग के संबंध में जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन है। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा खानों की नीलामी के लिए 31 अक्टूबर को जारी किए ऑक्शन नोटिस को खारिज करने की मांग की थी।
रेत और बजरी की खानों की नीलामी पर हाईकोर्ट की रोक|
RELATED ARTICLES