asd
Friday, November 22, 2024
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsमुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह से अपील; राज्य को कोयले की...

मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह से अपील; राज्य को कोयले की सप्लाई आर.एस.आर. की जगह 100 प्रतिशत सीधी रेलवे के द्वारा हो |

आई 1 न्यूज़ नई दिल्ली 9 दिसंबर 2022 ( अमित सेठी )  मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह से अपील; राज्य को कोयले की सप्लाई आर.एस.आर. की जगह 100 प्रतिशत सीधी रेलवे के द्वारा हो
आर.एस.आर. से बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर अनावश्यक बोझ पडऩे का दावा
भगवंत मान ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष बीबीएमबी में मैंबर पावर का मसला उठाया, जिस पर सहमति बनी
पछवाड़ा कोयला खदान से 50 प्रतिशत की ट्रांसफर हद और रॉयल्टी के भुगतान के बगैर कोयला बरतने की मंज़ूरी माँगी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह को भारत सरकार के फ़ैसले की समीक्षा करने और राज्य को मौजूदा ‘रेल-समुद्री जहाज़-रेल (आर.एस.आर.) की बजाय सीधा रेल के द्वारा कोयले की 100 प्रतिशत सप्लाई की इजाज़त देने की माँग की।

 

यहाँ केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह के दफ़्तर में शुक्रवार को मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि ऊर्जा मंत्रालय ने महानदी कोलफील्ड्ज़ लिमिटेड (एम.सी.एल./तलचर खदानों) से जनवरी 2023 से पंजाब को 15-20 प्रतिशत घरेलू कोयले की लिफ्टिंग ‘रेल-समुद्री जहाज़-रेल’ (आर.एस.आर.) माध्यम के द्वारा शुरू करने के लिए कहा है। भगवंत मान ने कहा कि तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टी.एस.पी.एल.) के पास एम.सी.एल./तलचर से 67.20 लाख मीट्रिक टन कोयले की लिंकेज़ है। उन्होंने कहा कि इस एडवाइजरी के मुताबिक तकरीबन 12-13 लाख मीट्रिक टन कोयला आर.एस.आर. के माघ्यम के द्वारा लाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने रोष प्रकट किया कि आर.एस.आर. माध्यम के द्वारा कोयले के पहुँच मूल्य में तकरीबन 1600 रुपए प्रति मीट्रिक टन की बड़ी वृद्धि होगी, जिससे हर साल तकरीबन 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ बर्दाश्त करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एम.सी.एल. और पंजाब के बीच रेल-मार्ग के द्वारा दूरी तकरीबन 1900 किलोमीटर है, जबकि प्रस्तावित आर.एस.आर. माध्यम के द्वारा रेल-मार्ग तकरीबन 1700-1800 किलोमीटर के साथ-साथ परादीप और मुन्दरा के बीच तकरीबन 4360 किलोमीटर का अतिरिक्त समुद्री सफऱ पड़ेगा। भगवंत मान ने कहा कि एम.सी.एल. से पंजाब काफ़ी दूर स्थित है, जिस कारण कोयले की कुल पहुँच लागत का 60 प्रतिशत तो ढुलाई की ही लागत है।
मुख्यमंत्री ने यह भी रोष प्रकट किया कि 1400 किलोमीटर से ज़्यादा दूर स्थित ताप बिजली घरों को रेलवे द्वारा किराये में दी गई राहत 31 दिसंबर, 2021 में ख़त्म होने के बाद से बढ़ाई नहीं गई, जिसके नतीजे के तौर पर रेलवे के भाड़े में एकदम वृद्धि हुई। भगवंत मान ने कहा कि आर.एस.आर. माध्यम के द्वारा कोयले की ढुलाई के दौरान लादने और उतारने के लिए कई साधन लगेंगे, जिससे ट्रांजिट नुकसान 0.8 प्रतिशत से बढक़र 1.4 प्रतिशत हो जाएगा। इसके अलावा ढुलाई और उतरवाई के ज़्यादा साधन होने के कारण कोयले की गुणवत्ता में भी गिरावट आने के साथ-साथ खदान (एम.सी.एल.) से लोडिंग होने से ताप बिजली घर तक पहुँचने में लगने वाला ढुलाई समय रेल माध्यम के चार से पाँच दिनों के मुकाबले तकरीबन 25 दिनों का हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन चिंताओं को ध्यान में रखते हुए आर.एस.आर. माध्यम के द्वारा पंजाब के ताप बिजली घरों के लिए घरेलू कोयले की ट्रांसपोर्टेशन लाभप्रद नहीं होगी, क्योंकि इससे पंजाब के लोगों पर बिजली दरों का बोझ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे के पास ढुलाई के लिए उचित रैक्स लाने में बुनियादी ढांचे की कमी है तो इसका बोझ सभी राज्यों को बराबर उठाना चाहिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह के पास राज्य के कोटे में से बीबीएमबी में मैंबर पावर नियुक्त करने का मुद्दा भी उठाया। दोनों नेता बीबीएमबी के मामलों को सुचारू बनाने के लिए जल्द से जल्द मैंबर नियुक्त करने के लिए भी सहमत हुए। उन्होंने इस बात पर भी रज़ामंदी अभिव्यक्त की कि मैंबर की नियुक्ति की समूची प्रक्रिया जल्द ही मुकम्मल कर ली जाएगी।
एक और मसला उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को आवंटित हुई पछवाड़ा केंद्रीय खदान से कोयले का उत्पादन शुरू हो चुका है और इस खदान के पास राज्य के ताप बिजली घरों की ज़रूरतों को पूरी करने के लिए टी.एस.पी.एल. को देने के लिए उचित मात्रा में कोयला मौजूद है, जिस कारण भविष्य में पंजाब के बिजली घरों के लिए कोयले का विदेशों से आयात करने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी। भगवंत मान ने केंद्रीय मंत्री को कहा कि पंजाब को अपनी निर्धारित पछवाड़ा खदान का कोयला 50 प्रतिशत ट्रांसफर हद और रॉयल्टी के बगैर दोनों टी.एस.पी.एल. और नाभा पावर लिमिटेड (एन.पी.एल.) के लिए बरतने की मंजूरी दी जाए। उन्होंने कहा कि पछवाड़ा कोयला खदान का कोयला उच्च गुणवत्ता वाला है, जो 4300 के.सी.ए.एल./किलोग्राम की उच्च जी.सी.वी. और 29 प्रतिशत के ऐश कंटैंट वाला है, जबकि एम.सी.एल. का कोयला 3000 के.सी.ए.एल./किलोग्राम और 41 प्रतिशत ऐश कंटैंट वाला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments