आई 1 न्यूज़ 27 जनवरी 2018 (अमित सेठी ) मिशन टाइगर का लक्ष्य युवाओं में राष्ट्रीयवाद एवं देशभक्ति पैदा करना युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए मुंबई के फिल्म निर्माता गायक एवं समाज सेवक संदीप वड़ैच ने मिशन टाईगर कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में जागरूकता पैदा करने का लक्ष्य रखा है चंडीगढ़ प्रेस क्लब में शनिवार को संदीप वड़ैच ने यह जानकारी पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी उन्होंने बताया कि स्कूली छात्राओं एवं युवाओं में देश प्रेम राष्ट्रवाद बहादुरी और आपसी प्रेम भाव पैदा करने के उद्देश्य से मिशन टाइगर को तैयार किया गया है |
इस मिशन में युवाओं को नशा मुक्ति एवं आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
उन्हें बताया जाएगा कि कैसे हम नशा मुक्ति एवं नशे के प्रति जागरुक होकर एक बेहतर जीवन जी सकते हैं | उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों गांव के बारे में बताया जाएगा कि कैसे युवाओं को नशे की लत में फंसाकर दुरुपयोग किया जाता है | संदीप ने बताया कि युवाओं की दुर्दशा को देखते हुए उन्होंने मिशन टाइगर कार्यक्रम को तैयार किया है | इस कार्यक्रम के माध्यम से हम युवाओं को बेहतर जीवन जीने तथा सरकार द्वारा युवाओं के उद्घान के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में उजागर करेंगे जिसे अपनाकर वह बेहतर जीवन जी सकते हैं । उन्होंने मुंबई शहीद साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली ) वे चंडीगढ़ में विभिन्न स्वयं संस्थाओं के साथ मिलकर कई कार्यक्रमों को आयोजित किया है | इसमें 12 फरवरी 2014 को टैगोर थिएटर में शहर के सभी स्कूलों के साथ जिस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था | इस में आर्मी के सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जरनल वी.एस टोंक मुख्य अतिथि थे यह कार्यक्रम चंडीगढ़ तथा मोहाली में डॉक्टर बल्लिर सिंह संधू एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्पॉन्सर किया गया था ।