आई 1 न्यूज़ 13 अगस्त ( अमित सेठी )मिथिलांचल विकास सभा द्वारा रामदरबार स्थित शिव मानस मंदिर में दूसरा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीजीआई से डा. सुचेत सचदेवा की अगुवाई में पहुंची टीम ने करीब 57 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदान शिविर में सहयोग देने वाले व सभी रक्तदानियों को मौके पर ही प्रमाण पत्र देकर विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सभा के सचिव मदन मंडल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे ने बतौर मुख्यातिथि किया। इसके अलावा रक्तदान शिविर में भाजपा नेता व पंजाब सरकार के पूर्व मीडिया सलाहकार विनीत जोशी व पूर्व पार्षद सौरभ जोशी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर अन्यों के अलावा मरीनल यादव, जितेन्द्र सिंह, शशिशंकर तिवारी, अशोक झा, संजय चौबे, रमेश राणा, सतपाल शर्मा, अध्यक्ष विनोद कुमार झा, महासचिव दिनेश मिश्रा, रामदेव झा, नारायण जी, चंद्रमोहन झा, संगठन मंत्री गणेश झा, रंजीत मिश्र, जितेन्द्र झा, हेमनारायण, मनोज माधव, दिनेश झा, मनोज ठाकुर, अजय कुमार, मनोरंजन झा, संतोष झा व बी.डी. झा सहित बड़ी गिनती में महिलाओं ने शिरकत की।
मिथिलांचल विकास सभा द्वारा दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित।
RELATED ARTICLES