माँ जानकी सेवा समिति द्वारा सेक्टर 45 में विश्वकर्मा जयंती का भव्य आयोजन।

41

आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़ 19 सितंबर 2022 ( अंत सेठी ) विश्वकर्मा जयंती पर चंडीगढ़ में विभिन्न जगह सुबह पूजा हुई तो शाम को रंगराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया l तो वही आज चंडीगढ़ के सेक्टर 45 स्थित जंज ग्राउंड में विश्वकर्मा पूजा धूम धाम से मनाई l यह आयोजन माँ जानकी सेवा समिति की और से भगवान विश्वकर्मा का भव्य आयोजन किया गया l इस मौके पर चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद , एरिया पार्षद कंवरजीत सिंह राणा , पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे , चंडीगढ़ भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ पप्पू शुक्ला , डिफेन्स रियल्टर के डायरेक्टर राकेश शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा के आयोजन में शिरकत की l
आयोजकर्ता ललित कुमार ने कहा भगवान विश्वकर्मा के अद्भुत आर्किटेक्चर का आज भी कोई तोड़ नहीं है उन्होंने ही विश्व का मानतचित्र बनाया था l इतना ही नहीं सोने की लंका से लेकर द्वारिकापुरी तक थी बसाने का श्रेय भगवान विश्वकर्मा को ही है l उन्हें देवों के शिल्पी, संसार के पहले इंजीनियर वास्तुकला के ज्ञाता के रूप में जाना और पूजा जाता है l नितीश कुमार ने बताया की माँ जानकी सेवा समिति द्वारा पिछले 8 वर्षों से विश्वकर्मा पूजा बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं तो इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम से मनाया गया l विश्वकर्मा पूजा में ललित कुमार , नीतीश कुशवाहा,सकल देव तपेस्वर जी रामभरोश शिवजी राम इंद्रजीत दास गंगा प्रसाद शिव नारायण विजय जी राम नारायण, राम अधीन रामप्रसाद सिंह राज कुमार समस्त लोगों का अहम योगदान रहा l

Previous articleआशियाना बिलडरस परमोटरस क एमडी अमित और उनकी वाइफ दीपिका की तरफ से आशियाना फैमिली में काम करने वाले पूरे स्टाफ को 1 सरप्राइज पार्टी दी गई। ।
Next articleपंजाब रोडेवज़ के ठेका आधारित ड्राइवरों और कंडक्टरों को रेगुलर करने सम्बन्धी केस तीन सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी को भेजा लालजीत सिंह भुल्लर