ब्यूरो रिपोर्ट :9 मार्च 2018
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय समारोह में महिलाओं को सम्मानित किया।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार महिलाओं को कार्य के लिए अनुकूल वातावरण विकसित करेगी।
वीरवार को मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होटल पीटरहॉफ शिमला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और महिला एवं बाल विकास निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।सीएम ने कहा कि कन्याओं को आजीविका के विभिन्न अवसरों से अवगत करवाया जाएगा।