Thursday, December 26, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़मंदबुद्धि युवक का असली हत्यारा बरजिंदर सिंह परवाना, पुलिस ने एफआईआर दर्ज...

मंदबुद्धि युवक का असली हत्यारा बरजिंदर सिंह परवाना, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार न किया तो सड़को पर उतरे गई शिव सेना हिंद

भड़काऊ बयानबाजी कर भड़काऊ बयानबाजी कर भीड़ को हत्या के लिए उकसा कर कपूरथला में मंदबुद्धि युवक की हत्या करवाने वाले मुख्य दोषी बरजिंदर सिंह परवाना को जल्द से जल्द भेजा जाए सलाखों के पीछे : परमिंदर भट्टी

  • मंदबुद्धि युवक का असली हत्यारा बरजिंदर सिंह परवाना, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार न किया तो सड़को पर उतर शिव सेना हिंद करेगी विरोध प्रदर्शन :परमिंदर भट्टी/केतन शर्मा

हिन्दू सिखों के आपसी प्रेम व भाईचारे में नफरत का जहर घोल रहा बरजिंदर सिंह परवाना, भड़काऊ बयान देकर करवाना चाहता दंगे, जल्द करे पुलिस गिरफ्तार : सोनू राणा/कीरत सिंह

आई 1 न्यूज़ मोहाली ( अमित सेठी ) शिव सेना हिन्द की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा के दिशानिर्देशानुसार पार्टी के सीनियर पदाधिकारियों ने एक अहम प्रेस कांफ्रेंस की ।

इस अवसर पर परविंदर भट्टी सीनियर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सरदार कीरत सिंह मोहाली यूथ विंग राष्ट्रीय प्रवक्ता, एडवोकेट केतन शर्मा प्रमुख पंजाब लीगल सेल सोनू राणा पंजाब यूथ चेयरमैन ,रजिंदर धारीवाल और अन्य मौजूद रहे।

इस मौके परविंदर कुमार भट्टी, और केतन शर्मा ,सरदार कीरत सिंह मोहाली और सोनू राणा ने कहा कि कपूरथला में गुरुद्वारा साहिब निजामपुर मंदबुद्धि युवक को बेरहमी से पीट पीट कर कत्ल करने वाले गुरुद्वारा के प्रबंधक अमरजीत सिंह को गिरफ्तार करना पंजाब पुलिस ने बहुत ही काबिलेतारीफ कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि हम पुलिस अधिकारियों के ध्यान में लाए है कि जिस समय कपूरथला में ये हिंसक घटना हुई उस समय के दौरान राजपुरा के रहने वाले बरजिंदर सिंह परवाना नामक व्यक्ति द्वारा भीड़ को उकसाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई !

उन्होंने कहा कि भड़काऊ व हिंसा भड़काने वाली भाषा बोलने वाले परवाना ने वीडियो में कहा था कि हम तुम्हें उसको नहीं लेकर जाने देंगे इसके अलावा गांव निजामपुरा पहुंचने से पहले वीडियो में कहा गया कि पुलिस को बाहर रखो व फतेह बुला दो ।

मतलब यह है कि मंदबुद्धि बच्चे का कत्ल करने के लिए उकसाया गया । जिससे यह साबित होता है कि मंदबुद्धि बच्चे की हत्या करने वाले दोषी अमरजीत सिंह से भी बड़ा दोषी तो परवाना है जो कि भीड़ को उकसा रहा था और यह भी हो सकता है कि जिस समय उस बच्चे की हत्या की गई यह भी उस भीड़ में शामिल हो । इस की भी बारीकी से जांच होनी चाहिए। व हत्या के समय एक वीडियो में पुलिस अफसरों के सामने यह भीड़ को उकसा रहा था उस समय की बनी वीडियो में यह साबित होता है कि परवान वह पर मौजूद था।

परमिंदर भट्टी ने कहा कि हम पंजाब पुलिस से मांग करते है कि भीड़ को उकसाने के लिए बरजिंदर सिंह परवाना पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ।
उन्होंने कहा कि अगर इस पर जल्द से जल्द एफटीआईआई दर्ज कर इस को गिरफ्तार न किया गया तो यह फिर दोबारा कोई भड़काऊ बयानबाजी करके दंगे व हिंसा को भड़का सकता है क्यों कि इससे पूर्व भी परवाना की तरफ से सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डाले जा चुके है । गुरदासपुर में हुई फौजी की हत्या के समय भी इसने उस घटना को वीडियो डाल कर सराहा था और उस वक्त भी इसने धार्मिक उन्माद पैदा किया था ।

उन्होंने कहा कि परवाना के संबंध विदेशों में बैठे कट्टरपंथी के व पाकिस्तान में बैठे देश विरोधी लोगों के साथ भी है । चूंकि इसके खिलाफ थाना बलोंगी जिला मोहाली में पहले से ही माहौल खराब करने का मुकदमा दर्ज है जिसमे यह व्यक्ति लम्बे समय के लिए जेल में भी रहा है । अगर इस व्यक्ति के खिलाफ कारवाई न कि गयी तो यह पंजाब का माहौल खराब कर सकता है ।

उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द पंजाब के अमन शांति को बरकरार रखने के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रही है। जो भी पंजाब की अमन शांति को भंग कर हिंसा भड़काने की कोशिश करेगा हम उसे बर्दास्त नही करेंगे।

उन्होंने कहा कि बरजिंदर सिंह परवाना को खालिस्तानियों की तरफ से विदेशों से फंडिंग भी होती है। उन्होंने कहा कि इस शख्श के पास टूटा सा स्कूटर होता था लेकिन अब यह लग्जरी गाड़ियों का मालिक कैसे हो गया।

उन्होंने कहा कि भोले भाले एनआरआई लोगों से फंडिंग लेकर कुछ हजार गरीबों के लिए खर्च कर बाकी लाखों लाखों रुपये खुद के ऐशो आराम के लिए इस्तेमाल करता है।

उन्होंने कहा कि सिख कौम के संत बाबा रंजीत सिंह ढंडरिया वाले की बदौलत आज गांव गांव में सिख धर्म का प्रचार कर लाखो सिख भाईयों को श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के साथ जोड़ा हुआ है। बाबा रंजीत सिंह ढंडरिया जी की सिख ही नही बल्कि हिन्दू भी बेहद इज्जत करते है लेकिन परवाना जैसे देश द्रोही व सिख कौम के गद्दार सच्चे संत बाबा रंजीत सिंह ढंडरिया वाले में दोष देखते है उन के खिलाफ गलत बयानबाजी करता है।

उन्होंने कहा कि अगर परवाना के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो शिव सेना हिन्द मजबूरन विरोध प्रदर्शन करेगी व बड़े स्तर पर सँघर्ष के लिए सड़कों पर उतरेगी।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई करवाने के लिए शिव सेना हिन्द पक्का मोर्चा लगाएगी। परवाना जैसे भड़काऊ बयानबाजी करने वाले लोगो को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगी।

उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द परवाना को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। कपूरथला में मंदबुद्धि युवक की हत्या करवाने वाले मुख्य दोषी बरजिंदर सिंह परवाना को जल्द से जल्द भेजा जाए सलाखों के पीछे : परमिंदर भट्टी

मंदबुद्धि युवक का असली हत्यारा बरजिंदर सिंह परवाना, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार न किया तो सड़को पर उतर शिव सेना हिंद करेगी विरोध प्रदर्शन :परमिंदर भट्टी/केतन शर्मा

हिन्दू सिखों के आपसी प्रेम व भाईचारे में नफरत का जहर घोल रहा बरजिंदर सिंह परवाना, भड़काऊ बयान देकर करवाना चाहता दंगे, जल्द करे पुलिस गिरफ्तार : सोनू राणा/कीरत सिंह

कपूरथला ( ) शिव सेना हिन्द की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा के दिशानिर्देशानुसार पार्टी के सीनियर पदाधिकारियों ने एक अहम प्रेस कांफ्रेंस की ।

इस अवसर पर परविंदर भट्टी सीनियर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सरदार कीरत सिंह मोहाली यूथ विंग राष्ट्रीय प्रवक्ता, एडवोकेट केतन शर्मा प्रमुख पंजाब लीगल सेल सोनू राणा पंजाब यूथ चेयरमैन ,रजिंदर धारीवाल और अन्य मौजूद रहे।

इस मौके परविंदर कुमार भट्टी, और केतन शर्मा ,सरदार कीरत सिंह मोहाली और सोनू राणा ने कहा कि कपूरथला में गुरुद्वारा साहिब निजामपुर मंदबुद्धि युवक को बेरहमी से पीट पीट कर कत्ल करने वाले गुरुद्वारा के प्रबंधक अमरजीत सिंह को गिरफ्तार करना पंजाब पुलिस ने बहुत ही काबिलेतारीफ कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि हम पुलिस अधिकारियों के ध्यान में लाए है कि जिस समय कपूरथला में ये हिंसक घटना हुई उस समय के दौरान राजपुरा के रहने वाले बरजिंदर सिंह परवाना नामक व्यक्ति द्वारा भीड़ को उकसाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई !

उन्होंने कहा कि भड़काऊ व हिंसा भड़काने वाली भाषा बोलने वाले परवाना ने वीडियो में कहा था कि हम तुम्हें उसको नहीं लेकर जाने देंगे इसके अलावा गांव निजामपुरा पहुंचने से पहले वीडियो में कहा गया कि पुलिस को बाहर रखो व फतेह बुला दो ।

मतलब यह है कि मंदबुद्धि बच्चे का कत्ल करने के लिए उकसाया गया । जिससे यह साबित होता है कि मंदबुद्धि बच्चे की हत्या करने वाले दोषी अमरजीत सिंह से भी बड़ा दोषी तो परवाना है जो कि भीड़ को उकसा रहा था और यह भी हो सकता है कि जिस समय उस बच्चे की हत्या की गई यह भी उस भीड़ में शामिल हो । इस की भी बारीकी से जांच होनी चाहिए। व हत्या के समय एक वीडियो में पुलिस अफसरों के सामने यह भीड़ को उकसा रहा था उस समय की बनी वीडियो में यह साबित होता है कि परवान वह पर मौजूद था।

परमिंदर भट्टी ने कहा कि हम पंजाब पुलिस से मांग करते है कि भीड़ को उकसाने के लिए बरजिंदर सिंह परवाना पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ।
उन्होंने कहा कि अगर इस पर जल्द से जल्द एफटीआईआई दर्ज कर इस को गिरफ्तार न किया गया तो यह फिर दोबारा कोई भड़काऊ बयानबाजी करके दंगे व हिंसा को भड़का सकता है क्यों कि इससे पूर्व भी परवाना की तरफ से सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डाले जा चुके है । गुरदासपुर में हुई फौजी की हत्या के समय भी इसने उस घटना को वीडियो डाल कर सराहा था और उस वक्त भी इसने धार्मिक उन्माद पैदा किया था ।

उन्होंने कहा कि परवाना के संबंध विदेशों में बैठे कट्टरपंथी के व पाकिस्तान में बैठे देश विरोधी लोगों के साथ भी है । चूंकि इसके खिलाफ थाना बलोंगी जिला मोहाली में पहले से ही माहौल खराब करने का मुकदमा दर्ज है जिसमे यह व्यक्ति लम्बे समय के लिए जेल में भी रहा है । अगर इस व्यक्ति के खिलाफ कारवाई न कि गयी तो यह पंजाब का माहौल खराब कर सकता है ।

उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द पंजाब के अमन शांति को बरकरार रखने के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रही है। जो भी पंजाब की अमन शांति को भंग कर हिंसा भड़काने की कोशिश करेगा हम उसे बर्दास्त नही करेंगे।

उन्होंने कहा कि बरजिंदर सिंह परवाना को खालिस्तानियों की तरफ से विदेशों से फंडिंग भी होती है। उन्होंने कहा कि इस शख्श के पास टूटा सा स्कूटर होता था लेकिन अब यह लग्जरी गाड़ियों का मालिक कैसे हो गया।

उन्होंने कहा कि भोले भाले एनआरआई लोगों से फंडिंग लेकर कुछ हजार गरीबों के लिए खर्च कर बाकी लाखों लाखों रुपये खुद के ऐशो आराम के लिए इस्तेमाल करता है।

उन्होंने कहा कि सिख कौम के संत बाबा रंजीत सिंह ढंडरिया वाले की बदौलत आज गांव गांव में सिख धर्म का प्रचार कर लाखो सिख भाईयों को श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के साथ जोड़ा हुआ है। बाबा रंजीत सिंह ढंडरिया जी की सिख ही नही बल्कि हिन्दू भी बेहद इज्जत करते है लेकिन परवाना जैसे देश द्रोही व सिख कौम के गद्दार सच्चे संत बाबा रंजीत सिंह ढंडरिया वाले में दोष देखते है उन के खिलाफ गलत बयानबाजी करता है।

उन्होंने कहा कि अगर परवाना के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो शिव सेना हिन्द मजबूरन विरोध प्रदर्शन करेगी व बड़े स्तर पर सँघर्ष के लिए सड़कों पर उतरेगी।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई करवाने के लिए शिव सेना हिन्द पक्का मोर्चा लगाएगी। परवाना जैसे भड़काऊ बयानबाजी करने वाले लोगो को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगी।

उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द परवाना को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments