Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़भू माफिया और जीरकपुर और डेराबस्सी में प्रशासन की मिलीभगत से धड़ल्ले...

भू माफिया और जीरकपुर और डेराबस्सी में प्रशासन की मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं ।

आई 1 न्यूज़ (अमित सेठी) जीरकपुर डेराबस्सी मेरी पिछले कुछ सालों से धड़ल्ले से अवैध रूप से प्रशासन के नाक तले मकान एवं बिल्डिंग बनाई जा रही हैं अगर सूत्रों की माने तो नक्शा मकान का पास करवाया हुआ है और उस पर कमर्शियल साइड बनाई जा रही हैं इस तरह की धांधली जीरकपुर में आपको प्रशासन की मिलीभगत से देखने को मिलेगी ।


अगर इस धांधली ना कहा जाए तो क्या कहा जाए क्या प्रशासन के अधिकारी अपने एसी रूम से बाहर आकर नहीं देखते की जीरकपुर एरिया में क्या निर्माण हो रहा है और हमने ऐसी रूम में कौन सा नक्शा पास किया था और वहां पर कमर्शियल साइट कैसे बन गए यह तो अपने आप में ही एक सवाल चिन है ।
कॉल इस पर हिंदी का मुहावरा भी दुखता है जिसकी लाठी उसकी भैंस ।

पिछले 15 दिनों से आई 1 न्यूज़ की टीम ने जीरकपुर डेराबस्सी एरिया का दौरा किया तो इस तरह की धांधली देखने को मिली और कुछ लोगों ने कैमरे के आगे बोलना ठीक तो नहीं समझा पर यह इशारा कर दिया कि अगर प्रशासन के अधिकारियों का आपके ऊपर हाथ हो तो आप कुछ भी काम कर सकते हो जीरकपुर या डेराबस्सी में

अगर आप डेराबस्सी जीरकपुर में देखें तो आपको चारों तरफ उची उची इमारतें दिखेंगी पर इन इमारतों की सच्चाई यह है कि इनके पास कागजी कार्रवाई के नाम पर बहुत से घपले दिखेंगे यह सब प्रशासन की मिलीभगत से इस एरिया में चल रहा है ।

इस मामले पर प्रशासन के आला अधिकारियों से जब पूछा गया तो उनका वही गोलमोल जवाब था कि हमारी संज्ञान में आपके माध्यम से यह मामला आया है और जल्द ही इस पर कार्यवाही की जाए क्या प्रशासन के अधिकारी पिछले कुछ समय से गहरी नींद में थे क्या या वह अपने एसी कमरे से बाहर ही नहीं निकले जो उन्हें जीरकपुर डेराबस्सी के एरिया में किसी भी तरह की कोई धांधली नहीं दिखी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments