आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
हिमाचल प्रदेश पूर्ण राजत्व दिवस की पूर्व बेला पर जिला भाषा संस्कृति विभाग नाहन की ओर से राजगढ के खंड विकास विभाग के सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन कवियों ने भाग लिया। इस आयोजन के सभापति संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मनित विद्यानंद सरैक थे। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में डीएसपी राजगढ़, बीडीओ केआर कश्यप तथा अनिल कक्कड़ ने भी कविताओं का आनंद उठाया। इससे पहले भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने सभी अतिथियों कोटोपी भेंट कर सम्मानित किया तथा विद्यानंद सरैक को उनकी उपलब्धि के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस आयोजन में जहां नवोदित कवियों ने अपनी कविताओं से रूबरू किया वहीं वरिष्ठ कवियों ने अपनी परिपक्व रचनाओं से परिचय करवाया। इस दौरान वरिष्ठ कवियों में विद्यानंद सरैक, हेतराम पहाड़िया, जयप्रकाश चैहान, शकुंतला चैहान, शेरजंग चैहान, जगमोहन मेहता, गोपी चंद डोगरा, के अतिरिक्त नौजवान कवियों कमलराज, अंजना रतन, शिवराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, केआर कश्यप, अजय वर्मा, स्पर्श चैहान, बलवंतसिंह, सुदर्शन, सुखदर्शन, अजयकुमार, देवेंद्रसिंह, नरेंद्र सिंह इत्यादि कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को बांधे रखा। मंच संचालन की भूमिका में नौजवान कवि एवं साहित्य जगत के जानेमाने हस्ताक्षर दिलीप विशिष्ठ ने मंच को सीमा में बांधे रखा। अंत में भाषा अधिकारी अनिल हारट ने सभी कवियों का आभार प्रकट किया।