आई 1 न्यूज़ चैनल :संदीप कश्यप
राजगढ़ |
प्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के साथ ही पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों की नेशनल हाईवे हो चुका है जिसके तहत राजगढ़-,हाब्बन सड़क की डीपीआर के लिए नाप नपाई विभाग द्वरा करवाई जा रही है। इस कार्य को देखते हुए लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पच्छाद क्षेत्र की सोलन– मिनस व बनेठी– बागथन– राजगढ़– चन्दोल मार्ग जिसे पहले ही नेशनल हाइवे घोषित किया जा चुका है की डीपीआर बनाने के लिए नेशनल हाइवे प्राधिकरण ने कंसल्टेंसी के लिए टेंडर किए थे, जो राईट कम्पनी ने लिया है। कम्पनी के कर्मचारियों ने सोलन– मिनस मार्ग का सर्वे का कार्य पूरा कर दिया है। कम्पनी के कर्मचारी इन दिनों राजगढ़–चंदोल सड़क को माँपकर निशान लगाने का काम कर रहे हैं,
जिसे देखकर स्थानीय लोगों में ख़स्ताहाल सड़क की दशा बदलने की उम्मीद जगी है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग राजगढ़ के कनिष्ठ अभियंता अवतार सिंह से सम्पर्क करने पर उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कम्पनी के कर्मचारियों ने अभी सोलन – मिनस सड़क की डीपीआर बनाने के लिए पैमाइश करने का काम पूरा कर लिया है। इसके पूरा होने के बाद आजकल बनेठी– बागथन–राजगढ़– छैला मार्ग का कार्य प्रारम्भ कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग इस कार्य मे उनकी मदद कर रहा है। डीपीआर बनाने का काम प्रारम्भ होने से लोगों को लगता है कि शीघ्र ही इन प्रमुख सड़कों की दशा में सुधार होगा।बता दे की कई सालो से इन मुख्य सडको की खस्ताहाल से वाहन चालक काफी तंग आ चुके थे कई बार लोगो द्वरा सडको की खराब स्थिति के चलते राज्यपाल व् मुख्यमंत्री को कई बार इनकी दशा सुधारने के लिय ज्ञापन भी दिए जा चुके था लेकिन सडको की खराब दशा आज तक वही बनी हुई है प्रदेश में जयराम की सरकार बनाते ही उपरोक्त सडको की पेमाइश का काम शुरू होने से सडक अब क्षेत्रवसियो को सडको की दशा में सुधार की उम्मीद जाग गई है |