Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeदेशबुलंदशहर में गोकशी के शक पर बवाल, पुलिस चौकी पर अटैक, इंस्पेक्टर...

बुलंदशहर में गोकशी के शक पर बवाल, पुलिस चौकी पर अटैक, इंस्पेक्टर की मौत

ऑय 1 न्यूज़ 3 दिसम्बर 2018 (रिंकी कचारी) झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें दो लोग जख्मी हो गए| बताया जा रहा कि दूसरे पक्ष की तरफ से की गई फायरिंग में एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई| उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी पर गदर मच गया है, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत भी हो गई. इस हिंसा में दो लोग जख्मी भी हो गए हैं…यह हिंसा ऐसे वक्त हुई है जब क्षेत्र में तीन दिन से चल रहे मुस्लिम समुदाय के इज्तिमा का समापन था..हालांकि, फिलहाल हालात नियंत्रण में है..घटना स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावठी इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, इलाके में प्रतिबंधित मवेशी काटने की अफवाह फैली, जिसके बाद आसपास के कई गांव से लोग चिंगरावठी चौकी तक पहुंच गए. गोकशी का विरोध कर रहे लोगों ने यहां जमकर तांडव मचाया, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई|

ये है पूरी घटना
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने घटनाक्रम के बारे में तफ्सील से जानकारी देते हुए बताया अभी स्थिति नियंत्रण में है. उनके मुताबिक, ‘यह घटना सोमवार सुबह 11.30-12.30 के बीच की है. घटनाक्रम को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. गोकशी की सूचना पर पुलिस चौकी चिंगरावठी क्षेत्र में पहुंची थी. तभी वहां ग्रामीण उत्तेजित हो गए. कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली में जानवरों का मीट लेकर आ गए और चौकी पर पथराव कर दिया. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे उत्तेजित हो गए और पथराव किया. इस दौरान पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने की कोशिश की|

सिर पर चोट लगने से मौत
एडीजी के मुताबिक, ‘झड़प के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध के सिर पर कोई भारी वस्तु आकर लगी, जिससे खून ज्यादा बहने से उनकी मौत हो गई.’ एडीजी ने बताया कि दूसरे पक्ष से भी फायरिंग होने की खबर है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए अफवाह न फैलाने को कहा है. आनंद कुमार ने बताया कि इस झड़प में डीएसपी समेत 5-6 पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं. कुछ ग्रामीण भी घायल हैं. एक प्रदर्शनकारी की मौत की भी खबर है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments