Thursday, April 18, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़ बाजवा के बयान के ऊपर सुखपाल खैहरा ने कहा कि पंजाब सरकार...

 बाजवा के बयान के ऊपर सुखपाल खैहरा ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब के किसानों के साथ धोखा कर रही है सुखपाल खैहरा

आई 1 न्यूज़ 23 जनवरी 2018 बाजवा के बयान के ऊपर सुखपाल खैहरा ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब के किसानों के साथ धोखा कर रही है सुखपाल खैहरा ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसानों का फायदा नहीं कर सकती और आत्महत्या कर रहे किसानों को रोक नहीं सकती तो उनका मजाक  बनाने पर उतर आई  हैं बाजवा ने कहा था कि   किसानो के पास सिवाय धरना लगाने के इलावा और कोई काम नहीं है उस पर सुखपाल खैहरा ने कहा कि उनको अपने शब्द वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए खैरा ने कहा कि पंजाब के किसान और पंजाब की जनता का भरोसा कांग्रेस सरकार से अब उतर चुका है सुखपाल खैहरा ने कहा कि पंजाब में जितने भी किसान लीडर है जो अपने हक के लिए लड़ रहे हैं हम उनके साथ हैं और पंजाब सरकार को किसानों का सारा कर्जा माफ करना चाहिए

अमृतसर में मेयर की चोन को लेकर कांग्रेस सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू से किनारा कर लिया है इस पर सुखपाल खैहरा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू  के साथ जिस तरह कांग्रेस सरकार वित्तकरा कर रही है उन्हें कांग्रेस सरकार छोड़कर हमारे साथ आ जाना चाहिए क्योंकि हम भी पंजाब और पंजाब के लोगों के हक के लिए लड़ रहे हैं और नवजोत सिंह सिद्धू भी सुखपाल खैहरा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की आवाज को शुरू से ही कांग्रेस सरकार दबाती आई है और इस बार तो हद ही हो गई कि उनके शहर में मेयर को चुनने  मैं उनको बुलाया  नहीं गया सुखपाल खैहरा ने कहा कि पंजाब में करप्शन कभी खत्म नहीं हो सकती क्योंकि कैप्टन सरकार और बादल सरकार दोनों मिली हुई है
पंजाब में दलित परिवार को गुरु ग्रंथ साहिब के सरूप ना देने पर खेरा  ने कहा की छोटी सोच वाले ही ऐसा काम करते हैं क्योंकि सिख कौम में नीची जात वालों को गुरु साहिब ने  पहले तरजि दी थी दलित परिवार को गुरुद्वारा साहिब मैं आने से रोकना और गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप ना देना काफी गलत बात है ओर इस बात का आम आदमी पार्टी सख्त निंदा करती है पंजाब में  थर्मल प्लांट बंद करने के ऊपर सुखपाल खैहरा ने कहा कि कैप्टन सरकार का जो बयान था कि हम थर्मल प्लांट को दोबारा शुरू नहीं करेंगे उस पर खैरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में यह लिखा था कि हम सभी को रोजगार देंगे पर थर्मल प्लांट बंद कर के उन्होंने सभी को बेरोजगार कर दिया है और कांग्रेस ने कहा था कि पुराने थर्मल प्लांट को मजबूत  करेंगे उस पर भी कांग्रेस सरकार मुकर रही है और प्राइवेट थर्मल प्लांट के बारे में ज्यादा सोचकर सरकारी थर्मल प्लांट बंद किया जा रहे है आम आदमी पार्टी कल रोपड़ में 10:00 बजे थर्मल प्लांट वर्करों के साथ धरना देगी और सुखपाल खैहरा ने कहा कि हम यह आवाज विधानसभा में भी उठाएंगे
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments