राजगढ़।जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोई जी हाँ यह कहावत राजगढ़ से 15 किलो मीटर की दूरी पर स्थित मरयोग पुल के पास सही चरितार्थ हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी बस जोकि राजगढ़ से सराहा के लिये दोपहर में जाती है यह बस मरयोग के पास एक पुल से बाहर लटक गई।गनीमत यह रही कि बस में सवार किसी भी सवारी को किसी भी तरह की कोई चोट नही आई।बस में करीब 30 से अधिक सवारियां बैठी थी ।लेकिन ईश्वर की ऐसी कृपा रही कि किसी को कोई जानमाल की हानी नही हुई।बस पुल से लटकने का कारण यही बताया जा रहा है कि बस का स्टेरिंग बुरी तरह से लोक हो गया था।जिस कारण बस चालक बस को सीधे आगे की ओर नही मोड़ सका।और बस पुल से बहार लटक गई ।यदि बस पुल से नीचे की ओर गिर जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगो की जाने भी जा सकती थी ।बताया यह भी जा रहा है कि बस का अगला सिरा पुल से नीचे की ओर चला गया था लेकिन बस पुल के साथ बनी रेलिंग में फस गई जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
बस मरयोग के पास एक पुल से बाहर लटक गई
RELATED ARTICLES