ऑय 1 न्यूज़ चैनल
डेस्कटॉप रिपोर्ट अभिषेक धीमान,
हिमाचल प्रदेश की जयराम मंत्रिमंडल की इस महीने की दूसरी बैठक राज्य सचिवालय में हुई. साढ़े 7 घंटे तक चली बैठक में करीब 53 एजेंडा आइटम पर चर्चा हुई. बैठक में सरकार ने नौकरियों का पिटारा भी खोला और बाबा रामदेव को भी सौगात दी. सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक शाम साढ़े 6 बजे तक चली, इसमें सरकार ने नौकरियों का भी पिटारा खोला है. शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 2277 पद भरने का निर्णय किया गया है, जिसमें 671 पद जेबीटी, 835 टीजीटी, 375 शास्त्री और 396 भाषा अध्यापक कर भरे जाएंगे. इसके अलावा आठ साल पूरा करने वाले हजारों पार्ट टाइम वर्करों को दिहाड़ीदार बनाने का भी फैसला किया गया. सरकार ने हिम केयर स्कीम शुरू करने को भी अपनी मंजूरी दी, जिसमें सीएम देखभाल योजना और यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को समायोजित कर हिम केयर स्कीम बनाई गई है. स्कीम में सरकार प्रत्येक परिवार 5 लाख रुपये कैशलेस उपचार ही सुविधा देगी.