आई 1 न्यूज़ बतला 21 फरवरी 2018 अक्षय भाटिया बटाला में पंजाब पुलिस के नाके पर गाड़ी सवार 4 नौजवानों ने मामूली तकरार के बाद पुलिस पर हमला करते हुए एक हवलदार की वर्दी फाड़ दी और दुसरे हवलदार की वर्दी फाड़ने के साथ पगड़ी भी उतार दी , आम लोगो से भी उलझ गए पुलिस ने चारों को ग्रिफ्तार कर उन पर IPC की धारा 186,353,295,506,34 के तहत मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है । सवाल यही उठता है कि अगर पुलिस का ही किसी को डर नही तो पुलिस जनता की सुरक्षा कैसे करेगी । नशे ने खेला यह कैसा खेल , जाना था मलेशिया पहुँच गए जेल । पंजाब के नौजवान नशे के इतने गुलाम हो चुके हैं कि वो कोई भी अपराध करने से नहीं कतराते । गुरदासपुर के बटाला में एक पार्टी से लौट रहे नशे में धुत चार कार सवार नौजवान पुलिस से उलझे और फिर पुलिस पर धावा बोलते हुए पुलिस की वर्दी फाड़ी , गाली गलौच के साथ मारपीट भी की । हरजीत सिंह , जागीर सिंह , गुरजंट सिंह और यंगबहादर सिंह नाम के नौजवान अब कानून के शिकंजे में है । वहीं पकड़े गए नौजवानों में से दो नौजवान परिवासी भारतीय बताए जा रहे हैं जो अब विदेश की जगह जेल पहुंचेंगे । वहीं डरे सहमे पुलिस वालों का कहना है कि ऐसे पुलिस पर हमला किसी बड़े खतरे की निशानी है और ऐसे पुलिस को धमकाने और हमला करने वाले नौजवानों के पीछे किसी न किसी आका का हाथ होता है ।
बाईट — सुखविंदर सिंह (SHO जाँच अधिकारी)
जोगा सिंह (पीड़ित हवलदार)
पवनदीप सिंह (पीड़ित हवलदार)