Tuesday, December 24, 2024
to day news in chandigarh
Homesingle newsफिर झलका राष्ट्रपति का देवभूमि से प्रेम हिमाचली टोपी पहन राजपथ पहुंचे...

फिर झलका राष्ट्रपति का देवभूमि से प्रेम हिमाचली टोपी पहन राजपथ पहुंचे रामनाथ कोविंद,

ब्यूरो रिपोर्ट :27 जनवरी 2018

हिमाचल देवभूमि होने के साथ-साथ अपनी कला, संस्कृति और खूबसूरत पहनावे के लिए भी जाना जाता है। हिमाचली टोपी भी इसमें से एक है। हालांकि प्रदेश में हरी और लाल टोपी की सियासत भी किसी से छिपी नहीं है।

लेकिन इस टोपी का हर कोई दिवाना है। चाहे हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटक हो या फिर स्‍थानीय लोग। सभी को हिमाचली टोपी पसंद आती है। इस लिस्ट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नाम भी शामिल है जो एक बार फिर हिमाचली टोपी पहने नजर आए।

हिमाचली टोपी का सम्मान उस वक्त और बढ़ गया जब देश के सर्वोच्च पद पर बैठे महामहिम राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर हिमाचली टोपी पहनकर पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments