ब्यूरो रिपोर्ट :16 फरवरी 2018
ये कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिन में 12 बजे शुरू होगा. इस संवाद में पीएम मोदी छात्रों को संबोधित कर उन्हें परीक्षा की तैयारियों के गुर सीखाएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज स्कूली छात्रों से परीक्षा से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस खास कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर के लाखों छात्र भाग लेंगे, जहां प्रधानमंत्री छात्रों के सवालों का जवाब भी देंगे. ये कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिन में 12 बजे शुरू होगा. इस संवाद में पीएम मोदी छात्रों को संबोधित कर उन्हें परीक्षा की तैयारियों के गुर सीखाएंगे, ताकि छात्रों को तनाव से मुक्ति मिले. इस कार्यक्रम का नाम ‘परीक्षा पर चर्चा’ रखा गया है.
इस कार्यक्रम का सभी स्कूलों में प्रसारण सुनिश्चत करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने तमाम स्कूलों को कार्यक्रम के लाइव टेलिकास्ट की व्यवस्था करने को कहा है. CBSE ने इस मौके पर सभी छात्रों को स्कूल में उपस्थिति रहने का आदेश जारी किया है. इस कार्यक्रम में करीब 10 छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछने का मौका भी मिलेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री MyGovapp से चुने गए कुछ सवालों के जवाब भी देंगे.
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा था कि ‘मेरे युवा दोस्तो, मैं इस महीने की 16 तरीख को आपसे चर्चा करने को लेकर उत्सुक हूं. मैं आपसे परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त और प्रसन्न रहने की जरूरत पर चर्चा करूंगा”