Sunday, December 22, 2024
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsपुलिस कॉलोनी सेक्टर 42 पार्क में ओपन एयर जिम लगाने के कार्य...

पुलिस कॉलोनी सेक्टर 42 पार्क में ओपन एयर जिम लगाने के कार्य का शुभारंभ।

आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़( अमित सेठी ) वार्ड नंबर 24 की जनता से किए गए वादों को पूरा करते हुए वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने आज सेक्टर 42 सी में ओपन एयर जिम लगाए जाने के कार्य का उद्घाटन किया। ए एस आई शिव कुमार की माता अंबिका जी ने नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी के साथ एस डी ओ अश्वनी कुमार, जे ई हरिमोहन , कल्पना सैंडिल, कमलजीत, मनप्रीत, ममता , विभा, राजिंदर कौर, शिल्पा राणा, राज कुमार शर्मा, पवन सिंगला, दलजीत रूबल ,मनी अरोड़ा अरमान हीरा ,दीप सैनी, तजिंदर लकी ,आर सी गोयल और सेक्टर 42 के निवासी उपस्थित थे। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि पुलिस कॉलोनी के लोगो को इलेक्शन में किया गया वादा पूरा किया गया है। जिसके साथ हट्स को भी ठीक करवाना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड के जितने भी लंबित काम है उनको जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए वो पूरी तरह से प्रयासरत हैं। पुलिस कॉलोनी के दूसरे पार्क में जिमनाजिम लगाने का काम शुरू करवा दिया जाएगा, जोकि वो काफी समय से लंबित काम थे। यह कार्य 15.50 लाख में पार्षद के वार्ड डेवलपमेंट फंड से हो रहा है।

इसके अलावा में स्वच्छता सर्वेक्षण में भी वार्ड को नंबर एक लाने में कोई कमी नही छोड़ी जा रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments