आई 1 न्यूज़ सिरमौर
ब्यूरो रिपोर्ट :16 फरवरी 2018
पांवटा साहिब में पुलिस को एक बार फिर नशे के अवैध कारोबार का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली है। पुलिस की सुरक्षा शाखा ने 942 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा की टीम ने गुओत सूचना के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में राजा हुसैन पुत्र मोहम्मद वकील निवासी बासगांव, जिला खुशीनगर उतर प्रदेश को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी पैदल ही पांवटा की ओर आरहा था जिसके पास से तलाशी के दौरान 942 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी को आज कोर्ट में पेष किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शिलाई में मामला दर्ज कर लिया गया था जिसे आज कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।