Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़पंजाब हरयाणा हिमाचल चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर पांच राज्यों बहुजन समाज पार्टी...

पंजाब हरयाणा हिमाचल चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर पांच राज्यों बहुजन समाज पार्टी को तैयार करने के लिए  काशीराम के जन्म दिवस के अवसर पर आज मायावती चंडीगढ़ आई

आई 1 न्यूज़ 15 मार्च 2018 (अमित सेठी )

पंजाब हरयाणा हिमाचल चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर पांच राज्यों बहुजन समाज पार्टी को तैयार करने के लिए काशीराम के जन्म दिवस के अवसर पर आज मायावती चंडीगढ़ आई और उन्होंने वहां एक रैली को संबोधन किया मायावती ने कहा कि कांशीराम ने अपनी पूरी ज़िंदगी भीमराव अंबेडकर की नीतियों को हर दलित तक पहुंचाने का काम किया
बड़े अफसोस कि बात है कि पंजाब के लोगों ने 2002 के विधानसभा चुनावों में कांशीराम पर विश्वास नही जताया जिसकी वजह से उन्हें बड़ा धक्का पहुंचा
h बाद वो बिस्तर से नही उठ सके
और 2006 में उनका देहांत हो गया
अवतार सिंह करीमपुरी को पंजाब के किसी चुनाव की ज़िम्मेदारी नही दी जाएगी
मायावती ने बसपा नेताओ की जमकर लगाई लताड़
पंजाब हरियाणा के प्रभारी डॉ मेघराज को भी लगाई फटकार
कहा कि उन पर हम नज़र बनाकर बैठे है
जबसे केंद्र और राज्यो में एनडीए की सरकारें। बनी है तब से देश मे मज़दूरों, कर्मचारियों और दलितों का शोषण हो रहा है
जब मैंने राज्यसभा के नियमो के तहत अपनी आवाज़ उठानी शुरू की तो मुझे भाजपा ने बात नही करने दी
उसके बाद मैंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था
उसके बाद ये फैसला लिया था कि अब पूरे देश मे अल्पसंख्यकों, दलितों और मज़दूरों के लिए पूरे देश मे काम करूंगी
दलितों , आदिवासियों, मज़दूरों को आरक्षण देने के विरोधी कोंग्रेस और भाजपा एंड पार्टिया लगी हुई है
लेकिन वो भूल गए है कि ये देन डॉ भीम राव अम्बेडकर ने दी है
मंडल कमीशन की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए बसपा का बहुत बड़ा योगदान रहा है
मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू करवाने के लिए बसपा ने 6 महीने तक लगातार दिल्ली में धरना दिया
उसके बावजूद उस वक़्त की कोंग्रेस सरकार ने इसे लागू नही किया
मायावती ने कहा कि अवतार सिंह करीमपुरी का अब पंजाब से नाता नही रहेगा
अब वो केवल हिमाचल के काम देखेंगे
पार्टी में उनका भविष्य हिमाचल के चुनावों के बाद तय होगा
मैं यहां कार्यकर्ताओ को संगठित करने आयी हूँ
मायावती की रैली क्व दौरान शुरू हुई तेज़ बारिश
देश मे किसान लगातार आत्महत्याएं कर रहे है
नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नौकरिया देने के बड़े बड़े झूठे लुभावने वादे किए थे
हमारी पार्टी ने अपने शासनकाल में बेहतरीन काम किया
मुस्लिम, अल्पसंख्यकों और दलितों का खास धयान रखा था
पंजाब समेत तमाम राज्यो में इनकी अपकेशा की जा रही है
केंद्र में और राज्यो में बसपा को सत्ता में लाने के लिए मायावती ने आह्वान किया
आरएसएस का एजेंडा से लोगों को अब सचेत करने का वक़्त है
भाजपा और आरएसएस की साम दाम दंड भेद और हवा हवाई घोषणाओं से लोगों को अब बचाना है
बीजेपी की और से किये गए काला धन वापिस लाने के वादों को लेकर भी साधा निशाना
कहा इन वादों से लोगों को निराशा ही मिली
2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा फिर से 2014 जैसी हवा हवाई बाते कर रही है
सरकार सीबीआई, ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है
जबकि अपने अधिकारियों और मंत्रियों पर लग रहे भरष्टाचार के आरोपो पर पर्दा डाल रही है
ललित मोदी, विजय माल्या और नीरव मोदी का नाम लेकर मोदी के भरष्टाचार मुक्त नारे पर साधा निशाना
अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए संवैधानिक संगठनों और मीडिया को खरीदकर लोकतंत् को कमज़ोर कर रहे है
2014 के लोकसभा चुनावों में किये गए वादों में से अब तक एक चौथाई वादे भी पूरे नही किये
जीएसटी को बिना तैयारी के लागू कर दिया
भाजपा के राज में नवभारत का निर्माण नही हो सकता है ये सरकार बसपा सरकार द्वारा किये गए कामो को लेकर जितनी मर्ज़ी कॉपी कर ले लेकिन वो ठीक से शासन नही कर सकते
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंड़ीगढ़ और जम्मू के कार्यकर्ताओं को डॉ भीम राव अम्बेडकर के दिखाए हुए रास्ते पर काम करना पड़ेगा तभी उन्हें लाभ मिल सकता है
उन्हें मास्टर चाबी अपने हाथों में लेनी होगी
2007 में यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनी
जिसके बाद सभी विपक्षी पार्टियों ने अंदर ही अंदर बसपा को बाहर करने का काम किया
2014 और 2017 चुनावो में ईवीएम से गड़बड़िया करवाई
इन धाँदलियो को।लेकर भाजपा को कहा कि अगर वो दूध के धुले है तो आने वाले चुनाव ईवीएम की जगह बेलट पेपर से चुनाव करवाये
कुछ चुनावो में खासकरके पंजाब के चुनावों में ईवीएम में गड़बड़ी नही की क्योंकि अगर हर जगह गड़बड़ी करते तो फस जाते
भाजपा बेलट पेपर से चुनाव करवाने को लेकर चुप्पी साधे बैठी है क्योंकि वो बेईमान है
यदि मुझे धन इकट्ठा करने का शौक होता तो राज्यसभा की टिकेट धन्ना सेठो को टिकेट दे देती लेकिन मैंने ऐसा नही किया
ये विरोधी लोग मेरी छवि को खराब करने मेलगे रहते है
देश मे आगे होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओ को।आह्वान किया कि भाजपा को बाहर किया तो मैं समझूंगी की आपने मेरे राज्यसभा से दिए इस्तीफे के बदला सूद समेत चुका दिया
इस बार देश मे लोकसभा के आम चुनाव वक़्त से पहले हो सकते है
कल जो नतीजा आया है उससे भाजपा की नींद उड़ गई है
यूपी में भाजपा को मिली हार के बाद वो आम चुनाव समय से पहले करवा सकते है
7-8 राज्यो में विधानसभा चुनाव होने है वो भी हो सकता है कि आम चुनावों के साथ ही करवा दिए जाएं
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments