आई 1 न्यूज़ 15 जनवरी 2018 (अमित सेठी) पंजाब सरकार ने इंडियन आयल कार्पोरेशन के साथ मिलकर अब प्रदेश में पराली से सी एन ज़ी गैस बनाने की कवायत शुरू कर दी है | इसी को लेकर पंजाब सरकार ने सोमवार को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के साथ एक एमओयू भी साइन किया है | इस एम् ओ यू के अंतर्गत इंडियन आयल कारपोरेशन अगले डेढ़ साल में 14000 करोड़ की लागत से पंजाब में 400 प्लांट लगाने जा रही है | इसी सीजन में इंडियन आयल कारपोर्रेशन की तरफ से बठिंडा और संगरूर दो प्लांट्स की शुरुवात भी कर दी जाएगी |
अपने इन प्रोजक्टो के माद्यम से इंडियन आयल कार्पोरेशन 10 मिलियन टन पराली से सी एन ज़ी बनाने का काम करेगी । सी एन ज़ी बनाने के बाद बचे वेस्ट से खाद बनाने का काम भी किया जायेगा और आई ओ सी किसानों को पराली की कीमत भी मुहैया करवाये गी । इतना ही नही आई ओ सी और सरकार के उस कदम से जहां प्रदेश में प्रदूषण की समस्या कुछ कम होगी वही किसानों को भी पराली के निपटान की समस्या से छुटकारा मिलेगा मनप्रीत बादल वित्त मंत्रीवहीं पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष हरजीत ग्रेवाल ने पंजाब सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र का प्रोजेक्ट है और इसको लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहिए। क्योकि केंद्र सरकार साल 2022 तक किसान की आमदन को दो गुणा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है और यह स्कीम उसी के तर्कसंगत है ।
आपको बता दें कि इसी प्रोजेक्ट को लेकर पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल नितिन गडकरी से भी मिली थी और उनसे भी आग्रह किया था कि पंजाब में इस तरह के प्रोजेक्ट को लागू करने को लेकर केंद्र प्रदेश सरकार की मदद करें