Sunday, December 22, 2024
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsपंजाब रोडेवज़ के ठेका आधारित ड्राइवरों और कंडक्टरों को रेगुलर करने सम्बन्धी...

पंजाब रोडेवज़ के ठेका आधारित ड्राइवरों और कंडक्टरों को रेगुलर करने सम्बन्धी केस तीन सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी को भेजा लालजीत सिंह भुल्लर

आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़ 21 सितम्बर 2022 ( अमित सेठी ) पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज बताया कि पंजाब रोडेवज़/पनबस में ठेका आधारित ड्रावरों और कंडक्टरों को रेगुलर करने सम्बन्धी केस विभाग ने मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी को भेजा हुआ है।
पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने दफ़्तर में पंजाब रोडवेज़ पनबस/पी.आर.टी.सी कंट्रैक्ट वर्करज़ यूनियन, पंजाब रोडवेज़/ पनबस स्टेट ट्रांस्पोर्ट वर्कर यूनियन, पंजाब गवर्नमैंट ट्रांस्पोर्ट वर्करज़ यूनियन और पंजाब रोडवेज/पनबस आज़ाद वर्करज़ यूनियन के मुलाजिमों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तीन सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी द्वारा लिए फ़ैसले के मुताबिक सभी योग्य उम्मीदवारों को रेगुलर कर दिया जायेगा। स. भुल्लर ने मुलाजिमों द्वारा उनको रेगुलर करने सम्बन्धी रखी माँग के जवाब में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में करीब 9 हज़ार मुलाजिमों को रेगुलर करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने पंजाब रोडवेज/पनबस में तरस के आधार पर रहती नियुक्तियों सम्बन्धी सचिव परिवहन को निर्देश देते हुये इस सम्बन्धी कार्यवाही तुरंत अमल में लाने के लिए कहा।
मुलाजिमों द्वारा रखी माँग पर कैबिनेट मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग में ठेका आधार पर रखे ड्राइवरों और कंडक्टरों की ड्यूटी के दौरान मौत पर वारिस को नौकरी देने पर विचार किया जाये। उन्होंने मुलाजिमों को भरोसा दिलाया कि मृत हुए मुलाज़िम के परिवार का भविष्य सुरक्षित रखना सरकार का पहला फ़र्ज़ है और इस मुद्दे पर सरकार हमदर्दी से सकारात्मक फ़ैसला लेगी। इसके साथ ही स. भुल्लर ने कहा कि आउटसोर्स कंट्रैक्टर और सम्बन्धित बैंक से भी मुलाजिमों के लिए कोई बीमा योजना शुरू कराने के लिए कहा जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के आउटसोर्स कंट्रैक्टर को मुलाजिमों को ई.एस.आई. सहूलत देना भी यकीनी बनाया जायेगा। ड्राइवरों और कंडकटरों की एक अन्य मांग मानते परिवहन मंत्री ने लंबे रूटों पर जाने वाले मुलाजिमों के लिए रात के ठहराव संबंधी मेहनताना बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को हिदायत की।
मुलाज़िमों द्वारा ग़ैर-कानूनी तौर पर चल रही प्राईवेट बसों के बारे जानकारी देने पर कैबिनेट मंत्री ने उच्च अधिकारियों को हिदायत की कि वे निजी तौर पर इस कार्यवाही को रोकें। उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों की ज़्यादा आवाजाही वाले व्यस्त रूटों पर बस सर्विस कभी भी बंद ना की जाये और बसों का निरंतर चलना यकीनी बनाया जाये।
मीटिंग के दौरान सचिव परिवहन विकास गर्ग, डायरैक्टर स्टेट ट्रांस्पोर्ट अमनदीप कौर, पी.आर.टी.सी. के ए.एम.डी. चरनजोत सिंह और परिवहन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर परनीत सिंह मिनहास और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कंडक्टर की मारपीट करने वाले पुलिस मुलाज़िम के विरुद्ध कार्यवाही के लिए एस.एस.पी. को निर्देश
मीटिंग के दौरान परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने नौशहरा पन्नूआं में आज सुबह पी.आर.टी.सी. के कंडक्टर हरविन्दर सिंह की मारपीट करने के मामले का गंभीर नोटिस लेते हुये दोषी पुलिस मुलाज़िम के विरुद्ध कार्यवाही के लिए ज़िला तरन तारन के एस.एस.पी. को निर्देश दिए। उन्होंने एस.एस.पी. को सबूत के तौर पर मारपीट की वीडियो भी भेजी जिसमें पुलिस मुलाज़िम शरेआम कंडक्टर की मारपीट करता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के किसी भी मुलाज़िम के विरुद्ध ज़्यादती बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments