चंडीगढ़, 14 मई- पंजाब तकनीकी शिक्षा विभाग ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवान की विधवा को दी नौकरी तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री चन्नी ने सौंपा नियुक्ति पत्र पंजाब सरकार द्वारा देश की ख़ातिर जान गवंाने वालों शहीदों को हमेशा ही पहल के आधार सहायता करने का सुझाव किया जाता रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में देश की सेवा करने वाले शहीदों के पारिवारिक सदस्यों को पहल के आधार पर सहायता प्रदान करने और सरकारी नौकरियां देने के लिए विशेष प्रयास भी किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जम्मू में आतंकवादियों के हमले के दौरान शहीद हुए जवान मनप्रीत सिंह की विधवा श्रीमती रणजीत कौर को तकनीकी शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी दी गई है पंजाब सिविल सचिवालय में अपने दफ़्तर में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजग़ार सजृन और प्रशिक्षण मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने श्रीमती रणजीत कौर को तकनीकी शिक्षा विभाग में सिलाई /कढ़ाई इंस्टरैकटर के पद की नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा। जि़क्रयोग्य है कि गुरदासपुर जि़ले के डाकख़ाना धारीवाल के गाँव अवान का निवासी शहीद मनप्रीत सिंह 5 दिसंबर 2014 को जम्मू के उडी़ सैक्टर के मोरागन एरिया में आतंकवादियों के हमले के दौरान शहीद हो गया था। उनकी विधवा पत्नी श्रीमती रणजीत कौर को पंजाब सरकार ने सम्मान के तौर पर यह सरकारी नौकरी प्रदान की है।
पंजाब तकनीकी शिक्षा विभाग ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवान की विधवा को दी नौकरी
RELATED ARTICLES