Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबमुख्यमंत्री द्वारा केंद्र सरकार से दिल्ली -अमृतसर -कटरा एक्सप्रैस-वे प्रोजैक्ट को जल्दी...

मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र सरकार से दिल्ली -अमृतसर -कटरा एक्सप्रैस-वे प्रोजैक्ट को जल्दी मंजूरी देने की मांग

आई 1 न्यूज़ चैनल (अभिषेक धीमान) चंडीगढ़,17 दिसंबर 2018 पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर प्रस्तावित दिल्ली -अमृतसर -कटरा एक्सप्रैस-वे प्रोजैक्ट को जल्दी मंजूरी देने की माँग की है । भारत सरकार ने इस एक्सप्रैस-वे को ग्रीनफील्ड प्रोजैक्ट के तौर पर प्रस्तावित किया है जो राष्ट्रीय राजधानी को महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों अमृतसर (पंजाब) और कटरा (जम्मू एवं कश्मीर) के साथ जोड़ेगा । मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष की शुरूआत में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिल कर इस प्रस्तावित एक्सप्रैस-वे प्रोजैक्ट के मार्ग संबंधी विचार-विमर्श किया गया था जो हरियाणा और पंजाब में से गुजऱता हुआ अमृतसर तक जायेगा। इसके बाद पंजाब सरकार ने अमृतसर से इस मार्ग को शुरू करने अपनी सहमति दे दी थी जो सीधा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली को जायेगा। हालाँकि केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस मार्ग को मंजूरी देने संबंधी औपचारिक फ़ैसला अभी किया जाना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments