ऑय 1 न्यूज़ चैनल
डेस्कटॉप रिपोर्ट अभिषेक धीमान,
हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह की शुरूआत बर्फबारी से हुई है। लाहौल स्पीति की पाटन वैली और रोहतांग में सुबह से ही बर्फबारी का दौर जारी है। मनाली सहित समूची घाटी में बारिश और बर्फबारी जारी है। वहीं बर्फबारी होने से प्रदेश में पारा लुढ़क गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार और शनिवार को भी मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और गर्जन की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में चार नवंबर तक बारिश होने के आसार जताए गए हैं।