आई 1 न्यूज़ 6 मार्च 2018 विधायक जयप्रकाश ने एसवाईएल को लेकर काम रोको प्रस्ताव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की । जयप्रकाश ने कहा की इनेलो और कांग्रेस के साथ साथ उनकी तरफ से भी एसवाईएल को लेकर काम रोको प्रस्ताव दिया गया था मगर स्पीकर ने अपनी शक्तियो का प्रयोग करते हुए सभी को निरस्त कर दिया । जेपी ने कहा की उन्होंने इसलिए सदन में अपनी बात रखी थी क्योंकि राजीव लोगोंवाल अक्रोड 1985 में लागु हुआ था लेकिन उस समय कई पार्टियों ने इसका विरोध अपने स्वार्थ के लिए किया था । जेपी ने कहा की जो ड्रमेबाजियां की जा रहि है उसकी निंदा करते है । जेपी ने कहा की कावेरी को लेकर जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है वो हरियाणा को फायदा देने वाला है । सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेशो में स्पष्ट किया है की जिस प्रदेश से नहर बहेगी वो उसका मालिक नहीं है । जेपी ने सभी पार्टियों को नसीहत दी है की सभी को अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने की जगह मिलकर प्रधान मंत्री से बात करनी चाहिए । जिस तरह से कावेरी मामले में फैसला लिया है उसी तरह से हरियाणा पंजाब पर फैसला लिया जाना चाहिए ।
निर्दलीय विधायक जयप्रकाश ने एसवाईएल को लेकर काम रोको प्रस्ताव पर प्रेस वार्ता की
RELATED ARTICLES