ऑय 1 न्यूज़ : राजेंदर भट्टी
पच्छाद :
नारग के प० दुर्गा दत्त स्टेडियम में आयोजित राजेन्द्र सिंह अत्री , रतन वीर जसवाल व् नरेश पंवार मेमोरियल केश प्राईज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन वीरवार को हुआ | युवा शक्ती नारग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाईनल में नोणी क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स इलेवन नारग को 8 विकेट से पराजित कर ट्राफी अपने नाम की | आयोजक कमेटी के अध्यक्ष शुभम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पजोपड़ के विख्यात वैद्य ब्रहम दत्त शर्मा बतौर मुख्यातिथी शामिल हुए | उन्होंने आयोजको को 11 हजार की राशी प्रदान की तथा विजेता व् उपविजेता टीमो के खिलाडियों को केश प्राईज व् ट्राफी द्वारा सम्मानित किया | विजेता टीम नोणी को 18 हजार केश प्राईज के साथ ट्राफी व् उपविजेता नारग को 10 हजार व् ट्राफी प्रदान की गयी | फाईनल मुकाबले में फ्रेंड्स इलेवन नारग ने पहले खेलते हुए 8 ओवरों में 4 विकेट खोकर 95 रन बनाये | टीम के लिए पुनीत ने 55 रनों का योगदान दिया | नोणी ने यह लक्ष्य 7 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया | नोणी की ओर से गोलू ने 40 व् अंकित ने 34 रन बनाये | नोणी टीम के अंकित को हरफनमोला प्रदर्शन के लिए मेन आफ द सीरिज व् गोलू को मेन आफ द मैच चुना गया |