Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलनारग के प० दुर्गा दत्त स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

नारग के प० दुर्गा दत्त स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

ऑय 1 न्यूज़ : राजेंदर भट्टी

पच्छाद :

नारग के प० दुर्गा दत्त स्टेडियम में आयोजित राजेन्द्र सिंह अत्री , रतन वीर जसवाल व् नरेश पंवार  मेमोरियल केश प्राईज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन वीरवार को हुआ | युवा शक्ती नारग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाईनल में नोणी क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स इलेवन नारग को 8 विकेट से पराजित कर  ट्राफी अपने नाम की | आयोजक कमेटी के अध्यक्ष शुभम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पजोपड़ के विख्यात वैद्य ब्रहम दत्त शर्मा बतौर मुख्यातिथी शामिल हुए | उन्होंने  आयोजको को 11 हजार की राशी प्रदान   की तथा विजेता व् उपविजेता टीमो के खिलाडियों को केश प्राईज व् ट्राफी द्वारा सम्मानित किया  | विजेता टीम नोणी को 18 हजार केश प्राईज के साथ ट्राफी व् उपविजेता नारग को 10 हजार व् ट्राफी प्रदान की गयी | फाईनल मुकाबले में फ्रेंड्स इलेवन नारग ने पहले खेलते हुए 8 ओवरों में 4 विकेट खोकर 95 रन बनाये | टीम के लिए पुनीत ने 55 रनों का योगदान दिया | नोणी ने यह लक्ष्य 7 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया | नोणी की ओर से गोलू ने 40 व् अंकित ने 34 रन बनाये |  नोणी टीम के अंकित को हरफनमोला प्रदर्शन के लिए मेन आफ द सीरिज व् गोलू को मेन आफ द मैच चुना गया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments