Sunday, December 22, 2024
to day news in chandigarh
HomeUncategorizedनवजोत सिंह सिद्धू ने इराक में हुआ है खूनी संग्राम ...

नवजोत सिंह सिद्धू ने इराक में हुआ है खूनी संग्राम पर निंदा की ।

आई 1 न्यूज़ 20 मार्च 2018

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा की जो इराक में हुआ है उसकी निंदा करते है ।

जिन 39 भारतीयों की हत्या हुई है उसमे से 31 पंजाबी युवक थे । उन्होंने कहा की आईएसआईएस ने इस वारदात को अंजाम दिया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए । वहीं विक्रम जीत सिंह मजीठिया की तरफ से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू पर कोर्ट के कॉन्फिडेंशन पेपर सभी के सामने लाने के सामने लाने के आरोपों पर नवजोत सिंह सिद्धू ने जवाब दिया । उन्होंने कहा की ये जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान मामला सामने आय है । इसमें नवकीरण सिंह की तरफ से याचिका दायर की गई है । सिद्ध ने कहा मैं नावकीरण का आदर करता हूँ बेशक वो किसी भी पार्टी से हो । इस दौरान नवजोत सिंह सिद्ध ने एसटीएफ की रिपोर्ट को पढ़कर सुनाया । उन्होंने कहा की इंटर्नशनल ड्रग्स माफिया सत्प्रीत सत्ता समेत अन्य लोगो को वाहन मुहैया मजठिया की तरफ से करवये गए थे । इस मामले में ईमानदार व्यक्ति को कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जांच दी है मगर इसको दूसरी तरफ मोड़ा जा रहा है । उन्होंने कहा की एसटीएफ ने कहा की विक्रमजीत मजीठिया की भूमिका की जांच होनी चाहिए । सिद्ध ने आरोप लगाया की जब ड्रग्स माफियाओ के झगड़े होते थे तो मजीठिया सुलझाता था । सिद्धू ने कहा की ईडी की रिपोर्ट सार्वजानिक नहीं की जा सकती है जबकि ये एसटीएफ की रिपोर्ट है ।
बाइट – नवजोत सिंह सिद्धू , कैबिनेट मंत्री पंजाब
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments