Sunday, December 22, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबकैप्टन अमरिंदर की सरकार अनुसूचित जाति पीड़ित परिवारों को शरणार्थी बनाने के...

कैप्टन अमरिंदर की सरकार अनुसूचित जाति पीड़ित परिवारों को शरणार्थी बनाने के लिए जिम्मेवारः कैंथ

आई 1 न्यूज़ चैनल (अभिषेक धीमान) चंडीगढ़, कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार मे अनुसूचित जाति के वर्ग के लोगों को जाति के आधार पर हमला करके उन पर अत्याचारों और वित्तकरे का शिकार बनाने में जिम्मेवार है । उनकी शासन प्रशासन में कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही और उनका शरणीथी जीवन जीने के लिए मजबूर है । इन सभी घटनाओं में साबका विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर का चैहीता विधायक निर्मल सिंह दोषियों का मददगार बना होया है। सिविल पुलिस प्रशासन कांग्रेसियों की कठपुतलियी की तरह काम कर रही है ।नेशनल शेड्यूल कास्ट अलाइसं सरकारी दहशत को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा नेशनल शेड्यूल कास्ट अलाइसं की अगुवाई में कैप्टन सरकार विरोधी अनुसूचित जातियों के परिवार के पक्ष मे और शांतिपूर्ण धरना और संकेतिक भूख हड़ताल अनिश्चित समय के लिए लगातार जारी है । नेशनल शेड्यूल कास्ट वाइइसं के प्रधान परमजीत सिंह कैंथ ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार में औरतों से बलात्कार ,कत्ल, धक्काशाही , गुंडागर्दी और आपमानत किया जा रहा है । उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही उल्टा उन पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं । सिविल पुलिस प्रशासन जानबूझकर राजनीतिक नेतायों के दबाव में साजिश तहत अनुसूचित जातियों को निशाना बनाया जा रहा है । इस घटना के कारण अनुसूचित जातियों के लोगों को गांवों के अंदर दहशत का माहौल है । और सरकार अभी आवसली बनी हुई है । और नयातंत्र बुरी तरह खत्म हुआ नजर आ रहा है। अब इन सारे गंभीर मसलों को निपटाने की बजाये उन पीड़ित परिवारों पर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह विभाग में सियासी लिडारो की दखलअंदाजी करने के कारण निर्भयता और न्याय खत्म हो गया है । भाई, भतीजावाद, भ्रष्टाचार ,अनैतिकता, माफिया, गुंडागर्दी ,का वहिशी तरीके से चल रहा है । सिविल पुलिस प्रशासन राजनीतिक नेतिया की कठपुतली बनकर रह गया है। अफसरशाही का राजनीतिकरण हो रहा है जिस से पंजाब में अमनकानून की स्थिति बेहद नाजुक बन चुकी है । सरदार कैंथ ने बताया कि शरणार्थी धरनाकार्यों को इंसाफ दिलाने के लिए अनुसूचित जातियों के लिये विधायक के द्वारा बनाई कमेटी गंभीर समस्याओं को गंभीरता से नोटिस लेते हुए तुरंत कार्रवाई करें और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का कार्य करें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments