हिमाचल तकनीकी शिक्षा विभाग ने आईटीआई विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। दसवीं कक्षा के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी अब मात्र दो पेपर पास कर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड से जमा दो का प्रमाणपत्र ले सकेंगे।
इसमें अंग्रेजी का पेपर अनिवार्य है। इसके अलावा एक पसंदीदा विषय में परीक्षा देकर कला संकाय में जमा दो का सर्टिफिकेट हासिल करते हैं। इससे प्रशिक्षुओं के सीधे दो साल बचेंगे। इसके लिए इस साल डिप्लोमा करने वाले प्रशिक्षुओं के अलावा पहले से पासआउट छात्र भी पात्र होंगे।
तकनीकी शिक्षा विभाग इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। आईटीआई डिप्लोमा करने वाले छात्रों के सामने सबसे बड़ी बाधा यह आ रही थी कि वे जमा दो पास नहीं होते थे। उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरी के लिए जमा दो की शर्त है।
ऐसे मिलेगी सुविधा
ऐसे में उन्हें नए सिरे से 11वीं और 12वीं कक्षा पास करनी पड़ती थी। लेकिन अब हजारों प्रशिक्षु छात्रों को बड़ी राहत मिली है। बशर्ते आईटीआई के चारों सेमेस्टर में पास हों। दो पेपरों में पास होने पर शिक्षा बोर्ड उन्हें प्रमाण पत्र जारी करेगा।
प्रदेश में 110 सरकारी और सैकड़ों निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से हर वर्ष विभिन्न ट्रेडों से हजारों प्रशिक्षु पास आउट होते हैं। दसवीं के बाद 19 ट्रेडों में प्रशिक्षु विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण हासिल करते हैं।
दसवीं के बाद ये हैं दो वर्षीय ट्रेड
तकनीकी शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह ने कहा कि दसवीं के बाद आईटीआई करने वाले प्रशिक्षुओं को मात्र दो पेपर पास करने पर जमा दो का प्रमाण पत्र मिलेगा।
ड्रॉफ्समैन सिविल, ड्रॉफ्समैन मेकेनिकल, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, मेकेनिस्ट, मेकेनिक मोटर व्हीकल, मेकेनिक रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, ट्रूमर, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, डेंटल लैबोरेटरी टेक्नीशियन, मेकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, मेकेनिक रेडियो व टीवी आदि।