आई 1 न्यूज़ मोहाली 11 मई 2024 देश में नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता के द्वारा चलाई जा रही भाजपा की सरकार देश की ऐसी पहली सरकार है, जिसके द्वारा देशभर में पक्की नौकरियों को अस्थाई किया जा रहा है, यह बात नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहीं, एन.एस.यू.आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी आज मोहाली में यूथ नेता- राजकरण सिंह वैद्वान की अगवाई में कराई गई छात्रा पंचायत मैं शामिल होने के लिए मोहाली पहुंचे थे, वरुण चौधरी ने कहा के देशभर में नौजवान वर्ग को उनकी योग्यता के हिसाब से नौकरियां नहीं मिल पा रही,
रतन प्रोफेशनल कॉलेज सोहाना (मोहाली ) में रखी गई इस छात्र पंचायत- में राजकरण सिंह की देख-रेख में पंजाब भर से युवा वर्ग बड़ी गिनती में शामिल हुआ युवा नेता वरुण चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आज देशभर में बड़ी गिनती में युवा वर्ग कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर राजनीति के क्षेत्र में कदम उठा रहा है और दिन – प्रतिदिन कांग्रेस पहले के मुकाबले और मजबूत हो रही है और देश भर के नौजवानों ने यह पक्का मन बना लिया है, के भाजपा की सरकार को देश से चलता किया जा सके इस मौके पर संबोधन में अपने संबोधन में लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार विजेंद्र सिंगला ने कहां की देश भर में यूथ कांग्रेस के चुनाव राहुल गांधी जी द्वारा इसलिए शुरू किए गए थे, ताकि प्रत्येक क्षेत्र से वार्ड वाइज, जिला स्तरीय, विधानसभा क्षेत्र, लोकसभा क्षेत्र, पंजाब भर से नेताओं की पक्की पनीरी को सामने लाया जा सके और राजनीतिक क्षेत्र में युवा वर्ग देश को तरक्की के रास्ते पर आगे ले जा सके, यूथ कांग्रेस के चुनाव करवाने का देश भर में पायलट प्रोजेक्ट पंजाब से ही शुरू किया गया था, अपने संबोधन में विजेंद्र ने कहा कि आज राजकरण सिंह वैद्वान की अध्यक्षता में हुई इस महा-पंचायत में जिस तरह से बड़ी गिनती में युवा वर्ग ने सम्मिलित की है इससे कॉलेज के दिनों की याद दिला दी, इस मौके पर यूथ नेता राजकरण सिंह वैद्वान सुहाना ने ऐलान किया के युवा वर्ग को भाजपा की देश -विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करने के लिए पंजाब भर में जिला स्तरीय -छत्र पंचायत- की जाएगी,उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरियां नहीं मिल रही और देश के भविष्य युवा बेहद परेशानियों से उसे रहा है इस मौके पर अमृता धवन- पूर्व अध्यक्ष एन.एस.यू.आई, अक्षय लकड़ा- इंचार्ज पंजाब एनएसयूआई, मोहाली कारपोरेशन के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, राहुल कुमार, सरताज सिंह, बूटा सिंह,सुरेंद्र सिंह, सुशील अत्री -मेंबर पंचायत, सोमनाथ छाबड़ा, मास्टर सुखदेव सिंह, पार्षद भोलू सुहाना भी उपस्थित रहे,