ब्यूरो रिपोर्ट :20 मार्च 2018
हिमाचल के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में शीघ्र सेमेस्टर परीक्षाओं का स्वरूप बदलेगा। तकनीकी शिक्षा बोर्ड पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन करवाएगा। इसके लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसके अलावा सेमेस्टर पेपर में प्रश्नपत्र के स्वरूप में भी बोर्ड फेरबदल करेगा। सेमेस्टर परीक्षाओं में बदलाव से पूर्व तकनीकी शिक्षा बोर्ड पॉलीटेक्निक कॉलेजों के प्राचार्यों सहित कॉलेज के विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ प्रशिक्षकों को इस संबंध में तैयार करेगा, जिससे बदलाव के बाद किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न सामने आए।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं में कई फेरबदल करेगा। इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में कॉलेजों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। – सुनील कुमार, सचिव तकनीकी शिक्षा बोर्ड