आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़ 25 फरवरी 2022 ट्रूमैन स्टेट यूनिवर्सिटी ने भारतीय प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रेसिडेंट ऑनररी स्कॉलरशिप की घोषणा की न्यूनतम 3.0 जीपीए या 1160 एसएटी और आईईएलटीएस 6.5 या समकक्ष योग्यता प्राप्त प्रतिभावान भारतीय विद्यार्थियों को अमेरिकी डॉलर 10,000 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी भारतीय छात्रों को ट्रूमैन ने फॉल 2022 सेशन में ऑन-कैंपस पढ़ाई के लिए आमंत्रित किया जो न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट में लगातार 25 वर्षों से यूएस मिडवेस्ट रीजन की टॉप रैंक पब्लिक यूनिवर्सिटी है। अमेरिका के उच्च स्तरीय क्षेत्रीय पब्लिक यूनिवर्सिटीज में एक ट्रूमैन स्टेट यूनिवर्सिटी ने 2022 सेशन के लिए भारतीय प्रतिभावन विद्यार्थियों को 10,000 डॉलर तक दूसरे कोहोर्ट की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। ट्रूमैन विदेश में शिक्षा के इच्छुक प्रतिभावान छात्रों को उच्च गुणवत्ता की टर्शियरी एजुकेशन और कैरियर के अवसर देता है। ट्रूमैन के पांच अलग-अलग स्कूलों में प्रोफेशनल एजुकेशन, हेल्थ साईंसेस एंड एजुेकेशन, साईंस एंड मैथामेटिक्स, आटर््स एंड लैटर्स तथा सोशल एंड कल्चर्ल स्टडीज के प्रोग्रामों की बड़ी शृंखला है।
ट्रूमैन में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन टिम उरबोन्या ने स्कॉलरशिप की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका दुनिया की सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों का गढ़ है, जहां यूजी / पीजी की पढ़ाई करना लाखों भारतीय छात्रों का सपना होता है। एक यूएस पब्लिक यूनिवर्सिटी के रूप में हम एकेडमिक नॉलेज और लिबरल आर्ट्स का तालमेल पेश करते हैं। छात्रों को सीखने के एकीकृत अवसर देते हैं ताकि विभिन्न शैक्षणिक विषयों में उनकी अभिरुचि जानने में मदद मिले। हमारे प्रोग्राम प्रगतिशील हैं और छात्रों को कोविड के बाद सही कैरियर के अनुकूल बनने में मदद करेंगे। हम योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति देकर हर प्रकार की भारतीय प्रतिभाओं को पढऩे के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।’’
यूनिवर्सिटी सदैव शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध रहा है जहां सीखने की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप इसे पिछले लगातार 25 वर्षों से यूएस न्यूज एंड वल्र्ड रिपोर्ट में यूएसए के मिडवेस्ट में पब्लिक यूनिवर्सिटीज में उच्च रैंक प्राप्त है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।
इस विशेष छात्रवृत्ति के लिए विश्वविद्यालय में अलग से आवेदन नहीं करना होगा। विद्यार्थी के 3.25 ग्रेड पॉइंट औसत बनाए रखने पर छात्रवृत्ति 8 सेमेस्टर (4 वर्ष) तक नवीकृत की जा सकती है।
छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए कृपया देखें- https://international.truman.edu/southasia/