आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
राजगढ़ :22जनवरी
पच्छाद विधायक सुरेश कश्यप ने राजगढ़ उपमंडल की टाली भूजल पंचायत में 4 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन बनियूरा बाबा का उदघाटन कर जनता को समर्पित किया । यह जानकारी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर व् मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा ने देते हुए बताया कि विधायक सुरेश कश्यप ने साथ में टाली भूजल, माटल भखोग, कोटी भधोग पंचायत का दौरा कर क्षेत्र की जनता का भाजपा को समर्थन करने के लिये धन्यवाद किया । विधायक ने कहा कि वह दिनरात पच्छाद के विकास के लिये एक कर देंगे और स्वास्थ्य , शिक्षा, सड़कों की दशा सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगी
उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार की फिजूलखर्ची के कारण से प्रदेश आज 46500 करोड़ के कर्जे के बोझ तले दबा हुआ है । प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सरकार ने जनहित के फैसले लेने शुरू कर दिये है जिसमे सामाजिक सुरक्षा पेंशन की उम्र सीमा को 80 वर्ष से 70 वर्ष करने से प्रदेश में लाखों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा मिलेगा व् इसके अतिरिक्त पूर्व सरकार के अंतिम 6 महीनो में लिए गए फैसले की समीक्षा करने का निर्णय व् टायर्ड और रिटायर्ड अधिकारियों को बहार का रास्ता दिखाये जाने के सरकार के फैसलों की सराहना की ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिये कृतसंकल्प है । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, बीडीओ राजगढ़ के. डी कश्यप, केशवानंद शर्मा, सुनील ठाकुर, विनय शर्मा, सतीश ठाकुर, जगदीश शर्मा, निहाल रपटा, वीर सिंह,रमेश शर्मा राकेश नेगी सहित कई अन्य कार्यकरता उपस्थित थे |