Thursday, December 26, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबजेल मंत्री रन्धावा ने 60 करोड़ के बजट की जरूरत महसूस की...

जेल मंत्री रन्धावा ने 60 करोड़ के बजट की जरूरत महसूस की है |

आई 1 न्यूज़ 14 मई 2018 ( अमित सेठी ) जाब की जेलों में सुधार के लिए जेल मंत्री रन्धावा ने 60 करोड़ के बजट की जरूरत महसूस की है तो साथ ही लुधियाना जेल स्व भागे दो कैदियों पर बोलत्व हुए कहा कि जिस कर्मियों का हाथ जिस्मव हुआ तो उसे ससपवन्द किया जाएगा व डिसमिस तक करने की कार्यवाही रहेगी वहीं लखा सिधाना दुआरा उठाये मुद्दों पर गौर करते हुए जिलों का सुधार किया जाएगा।
 पंजाब की जेलों में सुधार को लेकर पूर्व गैंगस्टर लखा सिधाना ने नए बने जेल मंत्री से  मुलाकात की जिसमे जेल स्व जुड़ी बातों को लेकर मांग की के जो परेशानियां कमियां हैं उन्हव ठीक किया जाए जिसमे सिधाना ने नभ जेल के सुप्रिडेंट को बदलने की मांग की थी जिसमे सिधाना का कहना था कि उनके खिलाफ हत्या का मामला चल रहा है तो उसे बदल जाये जिसमे सिधाना ने कहा कि मंत्री ने तुरंत कार्यवाही के अद्वश दिये हैं जो एक अच्छा कदम है और लगता है कि मंत्री उनकी बातों पर गौर कर अच्छे फैसले लेंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments