आई 1 न्यूज़ पटियाला 13 दिसंबर 2022 ( अमित सेठी ) जेलों में किसी भी तरह की सुरक्षा में कोताही के लिए अधिकारी और स्टाफ निजी तौर पर जि़म्मेदार होगा मुख्यमंत्री जेलों की असल स्थिति का पता लगाने के लिए नाभा जेल का किया मुआइना नाभा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य भर की जेलों में किसी भी तरह की सुरक्षा में कोताही के लिए अधिकारियों और स्टाफ को निजी तौर पर जि़म्मेदार ठहराया जायेगा। यहाँ नयी जि़ला जेल का मुआइना करने पहुँचे मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य भर की जेलों में वैज्ञानिक तरीकों के आधार पर पुख़्ता सुरक्षा ढांचा मुहैया किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जेलों में सुरक्षा तंत्र को समय के साथी बनाने के लिए विभाग को वाहन मुहैया करने के साथ-साथ जेलों में जैमरों, डोर मेटल डिटेक्टर और अन्य उपकरण पहले ही लगा दिए गए हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि अभी भी जेलों में मोबाइल और नशे मिलने की रिपोर्टें आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल स्टाफ की ऐसी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी इस तरह की कोताहियों के लिए जि़म्मेदार पाया गया, उसके खि़लाफ़ सख़्त कदम उठाया जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि ऐसी कोताहियों के लिए जेलों की कार्यप्रणाली की देख-रेख कर रहे अधिकारियों को जि़म्मेदार ठहराया जायेगा और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जेलों में नशों और मोबाईलों की सप्लाई पर सख़्ती से नकेल कसने की ज़रूरत की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने इस ग़ैर-कानूनी कवायद को रोकने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जेलों की सुरक्षा को राज्य सरकार सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है और इसके साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जेल बंदियों के बीच अनुशासनहीनता की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए भगवंत मान ने आगे कहा कि अधिकारी उचित कदम उठाकर इस रुझान पर नकेल कसें।
जेलों में किसी भी तरह की सुरक्षा में कोताही के लिए अधिकारी और स्टाफ निजी तौर पर जि़म्मेदार होगा मुख्यमंत्री।
RELATED ARTICLES