ब्यूरो रिपोर्ट :13 मार्च 2018
जेबीटी के 700 पदों की भर्ती पर लगी रोक के मामले की प्रदेश उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। अभ्यर्थी राकेश कुमार ने प्रदेश उच्च न्यायालय में विभाग के निर्णय को चुनौती दी थी।
23 फरवरी को जेबीटी के स्वीकृत 700 पदों को विभाग की ओर से टेट मेरिट से भरने को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी। इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जेबीटी भर्ती को जनहित करार देते हुए प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई।
जिसके बाद न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई 13 मार्च को निर्धारित की है। याचिकाकर्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेबीटी बेरोजगार संघ राकेश कश्यप ने कहा कि उच्च न्यायालय में विभाग की ओर से दायर जनहित याचिका में निर्धारित 28 मार्च से पहले 13 मार्च को ही सुनवाई की जाएगी।