Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़जीरकपुर के होटलों में देह व्यपार का धन्धा चलरहा था विदेशी...

जीरकपुर के होटलों में देह व्यपार का धन्धा चलरहा था विदेशी लड़कियां भी शामिल मीडिया टीम को देख भागी विदेशी लड़की

आई 1 न्यूज़ 18 जनवरी 2018 (अमित सेठी ) जीरकपुर के होटलों में देह व्यपार का धन्धा ज़ोरों पर धंधे में विदेशी लड़कियां भी शामिल मीडिया टीम को देख भागी विदेशी लड़की और दलाल होटल वालों के पास विदेशी लड़की का कोई रिकार्ड नहीं मौजूद। चंडीगड़ के आसपास के इलाकों में शहरीकरण के चलते देह व्यापार का धंधा ज़ोरों पर चल रहा है और स्थानीय होटल वाले भी इस धंधे को फलने फूलने में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं ।

ताज़ा मामला जीरकपुर में जीरकपुर चंडीगढ़ हाईवे पर बने एक होटल स्टेवेल में देखने को मिला जब देह व्यापार के धंधे में लिप्त एक दलाल एक विदेशी लड़की को साथ लेकर इस होटल में दाखिल हुआ और होटल की रिसेप्शन पर कुछ बात कर लड़की को ग्राहक के पास होटल के कमरे में छोड़ दिया । लेकिन होटल के कमरे में विदेशी लड़की की मौजूदगी होने की भनक लगने पर मीडिया की टीम होटल पहुँच गयी और इस बारे में होटल मैनेजर से बात की ।लेकिन मैनेजर ने ऐसी किसी बात से मना कर दिया । लेकिन तभी विदेशी लड़की होटल की पहली मंज़िल पर बने कमरे से भागती हुई नीचे की तरफ आई और होटल रिसेप्शन के सामने से होती हुई भाग कर बाहर खड़ी दलाल की गाड़ी में सवार होकर वहां से फरार हो गयी । जब इस बारे में मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने कहा के उस विदेशी लड़की का कोई रिकार्ड या आई डी प्रूफ़ हमारे पास नहीं है। और मीडिया पर दबाव बनाने के लिए पुलिस बुला ली ।जबकि पुलिस को पहले ही सूचित किया जा चुका था । पुलिस चौकी बलटाना द्वारा मामले की तहकीकात जारी है |

गौरतलब है के जबसे मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हुआ है और जीरकपुर में आबादी का विस्तार हुआ है तबसे जीरकपुर में छोटे बड़े होटलों की तादाद बेतहाशा बढ़ी है लेकिन पुलिस द्वारा इन होटलों की सही तरीके छानबीन ना होने के चलते देह व्यापर के मामले भी बढे हैं | यहाँ तक के होटल संचालकों द्वारा अपने यहाँ रुकने वाले लोगों के पहचान पत्र भी नहीं लिए जाते | सूत्रों के मुताबिक पुलिस प्रसाशन और होटल संचालकों की इस ढिलाई के चलते ही बाहर से आने वाले देह व्यापार के दलालों और लड़कियों के लिए जीरकपुर एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बन चुका है | और यहाँ के होटल संचालकों को भी यह फ़ायदे का सौदा नज़र आता है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments