ब्यूरो रिपोर्ट
शिमला, 10 जनवरी
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकाॅल) श्री जी.सी.नेगी ने 25 जनवरी, 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2018 के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज यहां आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
श्री जी.सी.नेगी ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह तथा राज्य स्तरीय समारोह संयुक्त रूप में गेयटी थियेटर काॅम्पलैक्स के मल्टीपर्पज हाॅल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उपमंडलाधिकारी (ग्रामीण) श्री भुपेन्द्र कुमार अत्री, तहसीलदार निर्वाचन श्री राजेन्द्र शर्मा, निर्वाचन कानूनगो राजेश्वर पीरटा, संजीव शर्मा, हरनाम तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।