हुवावे का ब्रांड हॉनर का हॉनर व्यू 10 की सेल आज भारत में पहली सेल है। पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फोक्स्ड होने के कारण इस फोन की काफी चर्चा है। इसमें एआई बेस्ड ट्रांसलेटर भी है। इस फोन की बिक्री अमेजॉन पर एक्सक्लूसिव तौर पर होगी। इस फोन में डुअल रियर कैमरा है। तो आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और अन्य खासियत।
Honor View 10 की स्पेसिफिकेशन
हॉनर व्यू 10 में एंड्रॉयड ओरियो 8.0, एआई बेस्ड प्रोसर, फेश अनलॉक, 3D फेस रीकंस्ट्रक्शन, एआई ट्रांसलेटर, डुअल सिम सपोर्ट, 5.99 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, HiSilicon किरिन 970 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128 जीबी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।