ब्यूरो रिपोर्ट :6 जनवरी 2018
भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। कंपनी का यह फोन Bharat 5 Plus के नाम से लांच होगा। दरअसल यह स्मार्टफोन आज कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट देखा गया है, जिसके साथ इसके कई स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी दी गई है।
माइक्रोमैक्स भारत 5 प्लस के फीचर्स- इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल्स है। इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर है। मेमोरी की बात करें तो फोन में 1GB रैम और 16GB इंटर्नल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा कनैक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, OTG सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो USB पोर्ट है।