ब्यूरो रिपोर्ट :29 मार्च 2018
हिमाचल सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत देते हुए लंबे समय से लटकी भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने को मंजूरी दे दी है। – है।
बुधवार को सरकार की ओर से आदेश मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी रेंज के आईजी को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। लंबे समय से इंटरव्यू को लेकर निर्णय न होने के कारण यह भर्ती अटकी थी।
अब सरकार से मंजूरी के बाद भर्ती का इंतजार कर रहे करीब 27 हजार युवाओं के भविष्य पर फैसला हो जाएगा। वीरभद्र सरकार के दौरान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए जुलाई 2017 में अधिसूचना जारी हुई थी। इनमें 778 पद पुरुषों, 195 पद महिलाओं और 100 पद चालकों के भरे जाने थे। आवेदन लेने के बाद जुलाई से सितंबर के बीच सभी जिलों में ग्राउंड टेस्ट हुए।