asd
Friday, November 22, 2024
to day news in chandigarh
Homesingle newsजयराम ने रक्षात्मक ढंग से अपना पक्ष रखा विपक्ष के सामने

जयराम ने रक्षात्मक ढंग से अपना पक्ष रखा विपक्ष के सामने

सियासी पिच पर अंतिम दिन बैटिंग को उतरे सत्ता पक्ष के कप्तान जयराम ठाकुर विपक्ष की धारधार गेंदबाजी पर सधे अंदाज में खेले। नेता विपक्ष मुकेश की राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जयराम की ओर फेंकी गुगली को वेल लेफ्ट कर दिया।

राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष ने जिस अंदाज में जयराम की टीम को घेरा उन्होंने उसपर तीखा पलटवार नहीं किया। सवालों की बौछार का जवाब विपक्ष को कम शब्दों में मिला। जयराम ने रक्षात्मक ढंग से अपना पक्ष विपक्ष के सामने रखा।

विकास का रोडमैप जानने को उत्सुक विपक्ष को संयम बरतने की सलाह दी। इसकी वजह भी उन्होंने बताई कि वे बोलते कम हैं पर काम ज्यादा करने की कोशिश करते हैं। उधर, अपने पैंतरे सही पड़ते देख विरोधी टीम के कप्तान मुकेश ने सत्र खत्म होने बाद अब जयराम की टीम को बाहर घेरने के लिए नई फील्डिंग सजाने के संकेत दिए।

राज्यपाल के अभिभाषण पर दो दिन चली चर्चा का अंत जयराम ने किया। विपक्ष पर हावी होने की जगह जयराम ने बड़ी साफगोई से अपनी बात रखी। नेता विपक्ष मुकेश के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पिक्चर में लाकर रिमोट वाले मुख्यमंत्री को लेकर दी नसीहत को उसी चुटिले अंदाज में वापस किया।

वे बोले कि गाड़ी में वो गेयर भी खुद डालते हैं। स्टीयरिंग और ब्रेक भी उनके पास है। मुकेश की गुगली पर न वे आउट हुए और न ही उन्होंने सिक्सर मारा। दर्शकों को जिस रोमांच की उम्मीद थी वैसा नहीं हुआ।

बोले- समय पर बताएंगे कि क्या करने वाले हैं

अभिभाषण के कमजोर होने के नाम पर विरोधी टीम की ओर से फेंकी हर गेंद को उन्होंने अपने अंदाज में खेला। उन्होंने विपक्ष को आगाह भी किया कि अगर वे पिछली सरकार को घेरने पर आए तो काफी कुछ उनके पास भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि सौ दिन के लिए वे लक्ष्य तय करेंगे, लेकिन प्राथमिकताओं पर खुलकर नहीं बोले।

ऐसा लगा कि वे सरकार की प्लानिंग को सार्वजनिक करने से बच रह हैं। इसे केंद्र सरकार के मोदी मंत्र का असर भी माना जा रहा है। तभी योजनाओं की घोषणाएं करो पर उनको ग्राउंड पर उतारने की पूरी तैयारी हो चुकी हो। विपक्ष का कौतुहल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सही समय पर बताएंगे कि क्या करने वाले हैं।

यह उनकी रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है। उन्होंने विपक्ष को बेतरतीब ढंग से खर्चा करने और प्रदेश पर 46500 करोड़ का कर्ज लादने का दोषी साबित किया। कानून व्यवस्था, रोजगार की बात उन्होंने की, लेकिन अभिभाषण में जो दूसरे सेक्टरों पर्यटन, उद्योग, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि में सरकार कैसे सुधार करेगी, इसको लेकर कुछ खास नहीं कहा। पार्टी के विजन डाक्यूमेंट पर विपक्ष ने जिस तरह तीखे हमने किये , उसपर जयराम ने केवल इतना कहा कि अब वो नीतिगत दस्तावेज है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments